बिहार में जहरीली शराब हादसे में सात लोगों की मौत

बिहार में जहरीली शराब पीने के कारण कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 अन्य बीमार हो गए. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

छपरा (बिहार), 5 अगस्त : बिहार में जहरीली शराब पीने के कारण कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 अन्य बीमार हो गए. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक, जहरीली शराब पीने वाले कुछ लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है. सारन के जिलाधिकारी राजेश मीणा के मुताबिक, सभी मामले मकेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों से आए हैं.

जिलाधिकारी राजेश मीणा ने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि ग्रामीणों ने जहरीली शराब का सेवन किया था. यहां पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दो लोगों की मौत हो गई, जहां गंभीर रूप से बीमार लोगों को बृहस्पतिवार को स्थानांतरित किया गया था.’’ जिलाधिकारी ने कहा कि गंभीर रूप से बीमार 10 से अधिक लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है. यह भी पढ़ें : एमपी के संजय दुबरी टाइगर रिजर्व में करंट लगने से तेंदुए की मौत

सारन के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने कहा, ”हम अवैध रूप से शराब बनाने वाले लोगों को पकड़ने के लिए मकेर, मढ़ौरा और भेलडी थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर रहे हैं. यह अभियान समाप्त होने के बाद ही हम गिरफ्तारियों की संख्या बता पाएंगे.”

गौरतलब है कि बिहार में पिछले वर्ष नवंबर से लेकर अब तक जहरीली शराब पीने के कारण 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

Share Now

\