विदेश की खबरें | पूर्वी चीन में तूफान से सात लोगों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. सरकार के स्वामित्व वाले प्रसारक 'सीसीटीवी' ने जियांग्शी सरकार की आपातकालीन एजेंसी का हवाला देते हुए बुधवार को बताया कि रविवार से शुरू हुए तूफान के कहर में दर्जनों मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं और 800 से अधिक लोगों को अन्यत्र ले जाया गया है।
सरकार के स्वामित्व वाले प्रसारक 'सीसीटीवी' ने जियांग्शी सरकार की आपातकालीन एजेंसी का हवाला देते हुए बुधवार को बताया कि रविवार से शुरू हुए तूफान के कहर में दर्जनों मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं और 800 से अधिक लोगों को अन्यत्र ले जाया गया है।
'सीसीटीवी' की पहले की खबर के अनुसार, प्रांत की राजधानी नानचांग में रविवार को चार लोगों की मौत हो गई। हालांकि रिपोर्ट में यह स्पष्ट नहीं है कि अन्य तीन लोगों की मौत कब और कहां हुई।
खबर के अनुसार, मंगलवार को आए एक और जोरदार तूफान के कारण नानचांग में लोग एक ढहे हुए घर में फंस गए।
खबर में बताया गया कि ग्यारह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
नानचांग में आए पहले तूफान में शहर के एक अपार्टमेंट की इमारत की छत तक की खिड़कियां टूट कर उखड़ गयीं, जिससे आधी रात में तीन लोगों की मौत हो गई।
चीन के मीडिया की खबरों के अनुसार, एक दादी और उनके 11 वर्षीय पोते की 20वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। साथ ही 60 एक वर्षीय महिला की भी 11वीं मंजिल से गिरकर जान चली गई।
खबर के अनुसार, अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि तीनों लोग अपने-अपने फ्लैट से कैसे गिरे ?
इमारत की 20वीं मंजिल पर रहने वाली एक महिला ने ऑनलाइन समाचार जिमू न्यूज को बताया कि उसके परिवार ने तेज हवा में उड़ने से बचने के लिए एक-दूसरे को पकड़ा हुआ था और वे इतने डरे हुए थे कि पूरी रात जागते रहे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)