देश की खबरें | लद्दाख में कोविड-19 के सात नये मामले , कुल मामले बढ़कर 115 हुए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. लद्दाख में बुधवार को कोविड-19 के सात नये मामले सामने आये जिससे इस केंद्र शासित प्रदेश में इसके कुल मामले बढ़कर 115 हो गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

जियो

लेह, 10 जून लद्दाख में बुधवार को कोविड-19 के सात नये मामले सामने आये जिससे इस केंद्र शासित प्रदेश में इसके कुल मामले बढ़कर 115 हो गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों ने बताया कि सभी नये मामले लेह जिले से सामने आये हैं।

यह भी पढ़े | पीएम नरेंद्र मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर की बात, कोरोना को लेकर दोनों नेताओं के बीच हुई चर्चा.

अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख में ऐसे मरीजों की संख्या 64 है जिनका अभी इलाज चल रहा है। वहीं 50 मरीजे अभी ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। एक मरीज की मृत्यु हो गई है।

लद्दाख के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय ने एक बुलेटिन में कहा कि सात और व्यक्ति लेह जिले में कोविड-19 से संक्रमित पाये गए।

यह भी पढ़े | कोरोना संकट के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर की बातचीत: 10 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उसने कहा, ‘‘इसके साथ ही लद्दाख में कोविड-19 के ऐसे मरीजों की संख्या 64 है जिनका अभी इलाज चल रहा है। इनमें से 23 लेह जिले में और 41 करगिल जिले में हैं (करगिल का एक मरीज एसकेआईएमएस, श्रीनगर में भर्ती है)।

उसने कहा कि सभी 64 मरीजों की स्थिति स्थिर है।

अधिकारियों ने कहा कि पहलगाम से 29 खानाबदोश शंगशी नाला ताइसुरु पहुंचे और उनकी कोविड-19 के लिए जांच की गई।

अधिकारियों ने बताया कि खानाबदोशों को शंगशी नाला में उनके अस्थायी निवास पर पृथक रहने के लिए कहा गया और उन्हें एक दूसरे से दूरी बनाये रखने, मास्क का उपयोग करने और लगातार हाथ धोने के महत्व के बारे में बताया गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\