Coronavirus in Andaman and Nicobar: अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के सात नए मामले, कुल मामले 4,888 हुए
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के सात नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 4,888 हो गए.
पोर्ट ब्लेयर, 22 दिसम्बर: अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह (Andaman and Nicobar Islands) में कोविड-19 के सात नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 4,888 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सभी नए मामले पहले से संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान करते समय सामने आए.
उन्होंने बताया कि एक और व्यक्ति की वायरस से मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 62 हो गई. अधिकारी ने बताया कि सोमवार को आठ और लोग संक्रमण मुक्त भी हुए.
यह भी पढ़े: Coronavirus Strain: कोरोना वायरस रूप बदलकर पहले से जादा हुआ खतरनाक, ऐसे रख सकते है खुद से दूर
केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक कुल 4,740 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 86 लोगों का अभी कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. अंडमान एवं निकोबार प्रशासन अभी तक कुल 1,66,845 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच कर चुका है.