चंडीगढ़, 11 अप्रैल पंजाब में शनिवार को सात और लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित मिलने के साथ ही राज्य में इससे प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 158 हो गयी है।
साथ ही शुक्रवार को 78 वर्षीय महिला की इस संक्रमण से मौत होने के साथ ही प्रदेश में इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 12 हो गया है। महिला मधुमेह की मरीज थी।
राज्य सरकार द्वारा जारी एक चिकित्सा बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में सामने आए सात नए मामलों में से तीन जालंधर, दो मोहाली, एक-एक पठानकोट और पटियाला में दर्ज हुए हैं।
अधिकारी ने बताया कि जालंधर में जिन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है वे बृह्स्पतिवार को कोविड-19 से मरने वाले व्यक्ति के संपर्क में आए थे। वहीं पटियाला में एक सरकारी अधिकरी के माली में संक्रमण की पुष्टि हुई है। गुड़गांव से हाल ही में पठानकोट लौटे 42 वर्षीय ट्रक चालक में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।
इसमें कहा गया कि प्रदेश में मोहाली जिले में सबसे ज्यादा कोविड-19 के मरीज मिले हैं और यहां इनका आंकड़ा 50 तक पहुंच गया है।
नवांशहर में 19 मामले मिले हैं, पठानकोट में 16, जालंधर में 15, मानसा और अमृतसर में 11-11, लुधियाना में 10, होशियारपुर में सात, मोगा में चार, रूपनगर में तीन, फहेतगढ़ साहिब, संगरुर, पटियाला, बरनाला और फरीदकोट में दो-दो मामले तथा मुक्तसर और कपूरथला से एक-एक मामला सामने आया है।
चिकित्सा बुलेटिन के मुताबिक दो मरीजों की हालत गंभीर है।
कुल 158 संक्रमित लोगों में से 12 की मौत हो चुकी है और 20 इस संक्रमण से उबर चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)