Rajasthan: राजस्थान में गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, सात आईएएस और 30 आईपीएस अधिकारियों का तबादला
राजस्थान सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सात व भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 30 अधिकारियों के तबादले व पदस्थापन शुक्रवार को किए.
जयपुर, दो जून राजस्थान सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सात व भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 30 अधिकारियों के तबादले व पदस्थापन शुक्रवार को किए. राज्य के कार्मिक विभाग ने तबादले व पदस्थापन के संबंध में सुबह अलग-अलग आदेश जारी किए. आदेश के अनुसार आईपीएस अधिकारी राजीव शर्मा को पुलिस महानिदेशक (कानून व व्यवस्था) पद पर तैनात किया गया है अभी तक वह राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक थे. यह भी पढ़ें: दिल्ली की मंत्री आतिशी की बढ़ी जिम्मेदारियां, सीएम केजरीवाल ने सौंपा ये नया विभाग
आदेश के अनुसार आईएएस काना राम को निदेशक (माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर) नियुक्त किया गया है. उच्च शिक्षा विभाग में संयुक्त शासन सचिव एमएल चौहान को उदयपुर में अतिरिक्त महानिदेशक (लोक प्रशासन संस्थान-रीपा) पद पर भेजा गया है। पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे आईएएस गौरव अग्रवाल को आयुक्त (कृषि व पंचायती राज) पद पर नियुक्त किया गया है.
इसी तरह आईपीएस अधिकारियों के तबादलों के तहत जंगा श्रीनिवास का नया पद महानिदेशक (प्रशिक्षण, कम्युनिटी पुलिसिंग व मानवाधिकार) होगा. आईपीएस रवि प्रकाश मेहरड़ा को महानिदेशक (साइबर अपराध व तकनीकी सेवाएं) नियुक्त किया गया है। साथ ही अजमेर व भरतपुर पुलिस रेंज के महानिरीक्षक (आईजी) बदले गए हैं.
इस फेरबदल के तहत जिन स्थानों के जिला पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं उनमें भिवाड़ी, उदयपुर, करौली, झुंझुनू, जालौर, भरतपुर, जैसलमेर, सिरोही शामिल हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)