देश की खबरें | कर्नाटक में अब तक टीके की सात करोड़ खुराक दी गई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक ने शनिवार को सात करोड़ लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया वहीं, राज्य में कोविड-19 के 213 नए मामले आए और संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई है। वहीं जम्मू कश्मीर में 187 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। गोवा तथा गुजरात में संक्रमण के क्रमश: 31 और 36 नए मामले आए हैं।

बेंगलुरू/पणजी/अहमदाबाद/कश्मीर, 20 नवंबर कर्नाटक ने शनिवार को सात करोड़ लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया वहीं, राज्य में कोविड-19 के 213 नए मामले आए और संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई है। वहीं जम्मू कश्मीर में 187 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। गोवा तथा गुजरात में संक्रमण के क्रमश: 31 और 36 नए मामले आए हैं।

कर्नाटक में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 7.007 करोड़ खुराक दी गई है जिनमें 4.36 करोड़ लोगों को टीके की पहली खुराक जबकि 2.64 करोड़ लोगों को दूसरी खुराक मिली है। शनिवार को टीके की 2,36,784 खुराक दी गई।

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने ट्विटर पर यह सूचना साझा करते हुए लिखा, ‘‘कर्नाटक ने आज सात करोड़ टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों और जिला प्रशासन को धन्यवाद देना चाहता हूं।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘इस लक्ष्य को हासिल करने में मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और कर्नाटक के मुख्यमंत्री का धन्यवाद।’’

कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 213 नए मामले आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,93,352 हो गई है और पांच मरीजों की मृत्यु होने से मृतक संख्या 38,174 हो गई है। राज्य में 7,096 उपचाराधीन रोगी हैं। राज्य के 28 जिलों में संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं हुई।

गोवा में शनिवार को कोविड-19 के 31 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,78,645 हो गई। वहीं, संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं होने से मृतक संख्या 3,377 बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में 33 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 1,75,022 हो गई है जबकि 246 लोगों का उपचार चल रहा है।

गुजरात में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 36 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,27,184 हो गई है और 44 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से उबरे लोगों की संख्या बढ़कर 8,16,770 हो गई है। इस दौरान संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं होने से मृतक संख्या 10,091 बनी हुई है। राज्य में वर्तमान में 323 उपचाराधीन रोगी हैं।

वहीं, जम्मू कश्मीर में कोविड-19 के 187 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,35,203 हो गई है और दो मरीजों की जान जाने से मृतक संख्या बढ़कर 4,461 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में वर्तमान में 1696 मरीजों का इलाज जारी है। वहीं, 3,29,046 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\