राजकोषीय संकट से निपटने में राज्यों की मदद के लिए समिति गठित करें प्रधानमंत्री: नारायणसामी

उन्होंने यहां संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा, जिसमें उनसे वर्तमान लॉकडाउन के दौरान राज्यों की खराब वित्तीय स्थिति का जायजा लेने के लिए तुरंत विशेषज्ञ समिति का गठन करने और उनकी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए उन्हें धन जुटाने में मदद करने का आग्रह किया है।

जमात

पुडुचेरी, नौ मई पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लॉकडाउन के मद्देनजर वित्तीय संकट से निपटने में राज्यों की मदद के लिए विशेषज्ञों की एक समिति गठित करने का आग्रह किया।

उन्होंने यहां संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा, जिसमें उनसे वर्तमान लॉकडाउन के दौरान राज्यों की खराब वित्तीय स्थिति का जायजा लेने के लिए तुरंत विशेषज्ञ समिति का गठन करने और उनकी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए उन्हें धन जुटाने में मदद करने का आग्रह किया है।

उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ समिति को अपनी सिफारिशें देने के लिए एक सप्ताह का समय दिया जाना चाहिए कि केंद्र राज्‍यों को राजकोषीय संकट से बाहर निकलने में किस तरह से मदद कर सकता है और राज्‍य अपनी जरुरतों को कैसे पूरा कर सकता है।

नारायणसामी ने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री उनके सुझाव पर विचार करेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे।

उन्होंने कहा कि यहां कोविड-19 के केवल तीन सक्रिय मामले हैं, जो इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हैं।

उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश में महामारी के प्रसार को रोकने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों, लोक निर्माण, पुलिस, सार्वजनिक स्वास्थ्य और स्थानीय प्रशासन के कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\