खेल की खबरें | सेरेना और सबालेंका आस्ट्रेलियाई ओपन के चौथे दौर में

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. जब खेल चल रहा था तब पृथकवास होटल में कोरोना संक्रमण का मामला आने के बाद विक्टोरिया प्रदेश सरकार ने शनिवार से लॉकडाउन लागू करने का ऐलान किया हालांकि अगले पांच दिन आस्ट्रेलियाई ओपन को दर्शकों के बिना जारी रखने की अनुमति दे दी है ।

जब खेल चल रहा था तब पृथकवास होटल में कोरोना संक्रमण का मामला आने के बाद विक्टोरिया प्रदेश सरकार ने शनिवार से लॉकडाउन लागू करने का ऐलान किया हालांकि अगले पांच दिन आस्ट्रेलियाई ओपन को दर्शकों के बिना जारी रखने की अनुमति दे दी है ।

मैच के पहले सेट में 25 सहज गलतियां करने के बाद भी अपने से लगभग 20 साल छोटी खिलाड़ी पर भारी पड़ने वाली सेरेना ने दर्शकों की गैरमौजूदगी पर कहा, ‘‘ यह आदर्श स्थिति नहीं है, दर्शकों का स्टेडियम में वापस आना अच्छा था। लेकिन आपको किसी भी स्थिति में अच्छा करना होता है। उम्मीद है सब कुछ बेहतर होगा। ’’

विश्व रैंकिंग में 101वें स्थान पर काबिज खिलाड़ी के खिलाफ सेरेना पहले सेट के टाई-ब्रेकर में 5-3 से पिछड़ रही थी लेकिन फिर उन्होंने लगातार चार अंक बनाकर सेट अपने नाम किया।

ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सात खिताब सहित 23 ग्रैंडस्लैम विजेता के अनुभव का दूसरे सेट में पोटापोवा के पास कोई जवाब नहीं था।

अगले दौर में उनका सामना बेलारूस की एरिना सबालेंका से होगा। सबालेंका ने ग्रैंडस्लैम में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए आस्ट्रेलियाई ओपन के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया।

सबालेंका ने अमेरिका की एन लि को 6 . 3, 6 . 1 से हराया । सबालेंका शीर्ष 16 में शामिल अकेली खिलाड़ी हैं जो आज तक किसी ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंची है । वह 2018 अमेरिकी ओपन में चौथे दौर तक पहुंची थी ।

तीसरे दौर में 14वीं वरीयता प्राप्त गार्बाइन मुगुरूजा ने जरीना दियास को 6 . 1, 6 . 1 से हराया जबकि मार्केटा वोंड्राउसोवा ने सोराना क्रिस्टी को 6 . 2, 6 . 4 से शिकस्त दी ।

पुरूषों में आठवीं वरीयता प्राप्त डिएगो श्वार्टजमैन टूर्नामेंट से बाहर होने वाले पहले बड़े खिलाड़ी बन गये। रूस के 114 रैंकिंग वाले अस्लान कारातसेव ने उन्हें 6 . 3, 6 . 3, 6 . 3 से हराया। इस क्वालीफायार खिलाड़ी का यह पहला ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट है। वह एक मिलोस राओनिच के एक दशक बाद मेलबर्न पार्क में चौथे दौर में पहुंचने वाले पहले क्वालीफायर खिलाड़ी है।

अमेरिकी ओपन के मौजूदा उपविजेता अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने सीधे सेटों में जीत दर्ज की और अब उनका सामना 23वें रैंकिंग के खिलाड़ी दुसान लाजोविच से होगा। 18वीं वरीयता प्राप्त ग्रिगोर दिमित्रोव प्रतिद्वंद्वी पाब्लो कार्रेनो के मैच के बीच में हटने के कारण अगले दौर में पहुंच गये।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\