मुंबई, आठ अक्टूबर मुंबई के उपनगरीय चेंबूर इलाके की एक 12 मंजिला रिहायशी इमारत में शनिवार को भयानक आग लगने से छह लोग झुलस गये, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
दमकल विभाग की ओर से न्यू तिलक नगर स्थित रेल व्यू एमआईजी सोसाइटी में लगी आग को बुझाने में तीन घंटे तक प्रयास करना पड़ा।
अधिकारी ने बताया कि दम घुटने के कारण तीन महिलाओं सहित छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनकी हालत फिलहाल स्थिर है।
अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग को दोपहर करीब दो बजकर 43 मिनट पर फोन से आग लगने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि शाम पांच बजकर 50 मिनट तक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।
अधिकारी ने कहा कि दमकलकर्मियों ने 12 मंजिला इमारत की खिड़कियों के बाहर निकले हिस्से पर फंसे कुछ लोगों समेत 33 लोगों को बचाया गया।
उन्होंने कहा कि इमारत की सीढ़ियों पर धुआं भरा हुआ था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)