देश की खबरें | आमजन के प्रति रहे संवेदनशील रहे अधिकारी: राजस्थान के मुख्यमंत्री

जयपुर, 19 मई मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों से आमजन के प्रति संवेदनशील रहने का निर्देश देते हुए सोमवार को कहा कि जन अपेक्षाओं पर खरा उतरना हमारी जिम्मेदारी है।

मुख्यमंत्री ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर विभिन्न विभागीय कार्यों की समीक्षा की।

शर्मा ने कहा, ‘‘प्रदेशवासियों के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित राज्य सरकार योजनाओं को तेजी से धरातल पर उतार रही है। बजट घोषणाओं की सफल और समयबद्ध क्रियान्विति के लिए प्रत्येक विभाग और अधिकारी-कर्मचारी कार्यों में जुटे हुए हैं।’’

आधिकारिक बयान के अनुसार शर्मा ने बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए लापरवाह और भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा, ‘‘अच्छे काम की महक दूर तक अपना प्रभाव छोड़ती है।’’

बयान में कहा गया कि बैठक में लापरवाह व पद का दुरुपयोग करने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की गई।

मुख्यमंत्री ने ऐसे ही दो मामलों में ब्यावर जिले के रायपुर उपखंड अधिकारी गुलाब चंद वर्मा को निलंबित और तहसीलदार पुष्पेंद्र पांचाल को तुरंत हटाने (एपीओ) के निर्देश दिए।

साथ ही, बाड़मेर के रामसर उपखंड अधिकारी अनिल कुमार जैन और तहसीलदार अशोक कुमार मेघवाल को भी एपीओ करने के निर्देश दिए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)