मुंबई, एक जून लॉकडाउन (कोविड19 के कारण आने जाने पर रोक) को हटाने की प्रक्रिया शुरू करने से उत्साहित निवेशकों ने आज बाजार शेयर बाजारों को अच्छा समर्थन दिया जिससे प्रमुख सूचकांकों में अच्छा सुधार दिखा। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड तथा टीसीएस के शेयरों में बढ़त से मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 879 अंक उछलकर 33,303 अंक पर पहुंच गया।
वैश्विक बाजारों में मजबूती से भी स्थानीय बाजार को बल मिला।
यह भी पढ़े | Mann Ki Baat Highlights: पीएम मोदी ने कहा, अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा खुला, अब ज्यादा सावधानी की जरूरत.
दिन में बीएसई-30 सेंसेक्स एक समय तक 1,250 अंक के उछाल पर था।
कारोबार की समाप्ति पर यह पिछले बंद के मुकाबले 879.42 अंक यानी 2.57 प्रतिशत बढ़कर 33,303.52 अंक पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयर वाला एनएसई निफ्टी 245.85 अंक यानी 2.57 प्रतिशत बढ़कर 9,826.15 अंक पर बंद हुआ।
बजाज फाइनेंस का शेयर करीब 11 प्रतिशत लाभ में रहा। टाइटन, टाटा स्टील, स्टेट बैंक, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी बढ़त रही।
इसके विपरीत सन फार्मा, नेस्ले इंडिया और अल्ट्रा टेक सीमेंट के शेयरों में गिरावट का रूख रहा।
ब्रोकिंग फर्म आनंद राठी के इक्विटी शोध प्रमुख नरेन्द्र सोलंकी के अनुसार एशियाई बाजारों में तेजी के रुख के बीच भारतीय बाजारों में सप्ताह की शुरुआत सकारात्मक रही। अर्थव्यवस्था के कोरोना वायरस लॉकडाउन से धीरे धीरे बाहर निकलने की उम्मीद से बाजार का विश्वास बढ़ा है।
गृह मंत्रालय ने शनिवार को कहा है कि प्रतिबंध से छूट का पहला चरण या अनलॉक- 1 को 8 जून से शुरू किया जायेगा। इसके तहत देश में 25 मार्च से लागू लॉकडाउन को काफी हद तक खोल दिया जायेगा। शॉपिंग मॉल, रेस्त्रां और धार्मिक स्थानों को भी खोल दियाय जायेगा।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना वायरस के कुल मामले 1.90 लाख तक पहुंच गया हैं जबकि मरने वालों का आंकड़ा 5,394 तक पहुंच गया है। वहीं दुनियाभर में इस बीमारी से संक्रमितों का आंकड़ा 61.66 लाख और मरने वालों की संख्या 3-72 लाख तक पहुंच गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)