जरुरी जानकारी | बैंक, पेट्रोलियम कंपनियों के शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स 364 अंक चढ़ा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. स्थानीय शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 364 अंक और चढ़ गया। वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच कारोबार के अंतिम घंटे में बैंक और पेट्रोलियम कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी रही।

मुंबई, 29 अक्टूबर स्थानीय शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 364 अंक और चढ़ गया। वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच कारोबार के अंतिम घंटे में बैंक और पेट्रोलियम कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी रही।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 363.99 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,369.03 अंक पर बंद हुआ।

सूचकांक नुकसान में खुला और एक समय 583.69 अंक लुढ़क गया था। हालांकि, दोपहर के कारोबार में बैंक, वित्तीय तथा पेट्रोलियम शेयरों में लिवाली आने से बाजार में तेजी आई। सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 80,450.48 अंक तक चला गया था।

सेंसेक्स के तीस शेयरों में से 16 लाभ में जबकि 14 नुकसान में रहे।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 127.70 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,466.85 अंक पर बंद हुआ।

कारोबारियों के अनुसार, वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली से बाजार में तेजी आई है।

सेंसेक्स के तीस शेयरों में से भारतीय स्टेट बैंक पांच प्रतिशत उछला। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, अदाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस और लार्सन एंड टुब्रो प्रमुख रूप से लाभ में रहीं।

इसके उलट नुकसान में रहने वाले शेयरों में मारुति, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के खुदरा शोध प्रमुख दीपक जसानी ने कहा, ‘‘निफ्टी में दूसरे दिन तेजी रही। यह सुबह के कारोबार में निचले स्तर से उबरने में कामयाब रहा। बैंकों का प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन अच्छा रहा।’’

मझोली कंपनियों के शेयरों से जुड़ा बीएसई मिडकैप 0.74 प्रतिशत चढ़ा जबकि छोटी कंपनियों से संबंधित बीएसई स्मॉलकैप 0.71 प्रतिशत के लाभ में रहा।

रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष-शोध अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘निफ्टी की शुरुआत नकारात्मक रुख के साथ हुई लेकिन बाजार में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले चुनिंदा कंपनियों खासकर बैंक क्षेत्र में मजबूती से बाजार कारोबार आगे बढ़ने के साथ बढ़त में रहा।’’

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 3,228.08 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे जबकि डीआईआई (घरेलू संस्थागत निवेशक) ने 1,400.85 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त में रहे थे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.66 प्रतिशत चढ़कर 71.89 डॉलर प्रति बैरल रहा।

बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 602.75 अंक चढ़ा था जबकि एनएसई निफ्टी 158.35 अंक के लाभ में रहा था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\