Sensex Update: मजबूत वैश्विक रुझानों के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 344 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,200 के पार पहुंचा

वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार में पिछले कारोबारी दिवस की तेजी बरकरार रही और बुधवार को सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ खुले. इस दौरान तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 344.1 अंक बढ़कर 58,418.78 अंक पर पहुंच गया.

Share Market Sensex Representative (Photo Credit: PTI)

मुंबई, 22 मार्च : वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार में पिछले कारोबारी दिवस की तेजी बरकरार रही और बुधवार को सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ खुले. इस दौरान तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 344.1 अंक बढ़कर 58,418.78 अंक पर पहुंच गया. वहीं, एनएसई निफ्टी 99.75 अंक चढ़कर 17,207.25 अंक पर था. सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टूब्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक और टाटा स्टील लाभ में कारोबार कर रहे थे.

दूसरी ओर, पॉवर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक तथा एचडीएफसी नुकसान में थे. एशियाई बाजारों में, सियोल, जापान, हांगकांग और शंघाई के बाजार लाभ में कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजार भी मंगलवार को अच्छे लाभ के साथ बंद हुए थे. पिछले कारोबारी सत्र में, मंगलवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 445.73 अंक यानी 0.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,074.68 अंक पर बंद हुआ था. यह भी पढ़ें : Sensex Update: बाजार में तेजी लौटी, सेंसेक्स 445 अंक मजबूत, निफ्टी 17,000 अंक के पार

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 119.10 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,107.50 अंक पर बंद हुआ था. इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74.88 डॉलर प्रति बैरल पर था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1,454.63 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

Share Now

\