Sensex Update: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 297 अंक चढ़ा, निफ्टी में 88 अंक की बढ़त
Share Market Sensex Representative (Photo Credit: PTI)

मुंबई, 24 फरवरी : अमेरिकी बाजार में सकारात्मक रूख और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में लिवाली के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त रही. इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स मजबूत शुरुआत करते हुए 297.25 अंक चढ़कर 59,903.05 अंक पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 88.5 अंक बढ़कर 17,599.75 अंक पर था.

सेंसेक्स में बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अल्ट्राटेक सीमेंट बढ़ने वाले प्रमुख शेयर थे. दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, मारुति और आईटीसी में गिरावट हुई. एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया, चीन और हांगकांग नुकसान में थे जबकि जापान लाभ में कारोबार कर रहा था. अमेरिकी बाजार भी बृहस्पतिवार को लाभ के साथ बंद हुए थे. यह भी पढ़ें : Sensex Update: बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट, सेंसेक्स 927 अंक लुढ़का, निफ्टी चार माह के निचले स्तर पर

पिछले कारोबारी सत्र में, बृहस्पतिवार को बीएसई सेंसेक्स 139.18 अंक या 0.23 प्रतिशत टूटकर 59,605.80 पर बंद हुआ था. वहीं, एनएसई निफ्टी 43.05 अंक या 0.25 प्रतिशत गिरकर 17,511.25 पर बंद हुआ था. अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 82.84 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 1,417.24 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.