जरुरी जानकारी | सेंसेक्स 282 अंक उछला, निफ्टी 12850 अंक के पार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. विदेशी निवेशकों के जारी निवेश तथा वैश्विक बाजारों की तेजी के बीच एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक और बजाज फाइनेंस को निवेशकों के समर्थन से बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 282 अंक मजबूत हो गया।

मुंबई, 20 नवंबर विदेशी निवेशकों के जारी निवेश तथा वैश्विक बाजारों की तेजी के बीच एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक और बजाज फाइनेंस को निवेशकों के समर्थन से बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 282 अंक मजबूत हो गया।

बीएसई30 सेंसेक्स 282.29 अंक यानी 0.65 प्रतिशत चढ़कर 43,882.25 अंक पर बंद हुआ।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का कब बढ़ेगा महंगाई भत्ता?.

इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 87.35 अंक यानी 0.68 प्रतिशत बढ़कर 12,859.05 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व सर्वाधिक नौ प्रतिशत से अधिक की तेजी में रहा। इसके बलावा टाइटन, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया और एनटीपीसी का स्थान रहा।

यह भी पढ़े | Indira Priyadarshini Nature Safari Mohraenga’ Inauguration Live Streaming: छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल राज्य के नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन का कर रहे है उद्घाटन, यहां देखें लाइव.

दूसरी ओर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी और एचयूएल के शेयर गिरावट में रहे।

कोटक सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष (पीसीजी रिसर्च) संजीव जरबड़े ने कहा, ‘‘दिवाली के सप्ताह में बीएसई सेंसेक्स करीब एक प्रतिशत तक मजबूती में रहा। तिमाही परिणाम का सत्र समाप्त होने के साथ ही अब निवेशकों का ध्यान आर्थिक सुधार व बाजार मूल्यांकन पर रहेगा।’’

उन्होंने कहा कि भारत में संक्रमण के मामलों में पुन: तेजी आने से जोखिम बढ़ रहा है।

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, हांग कांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कोस्पी बढ़त में रहा। जापान का निक्की गिरावट में रहा।

यूरोपीय बाजार शुरुआती कारोबार में बढ़त में चल रहे थे।

कच्चा तेल के अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड का वायदा 0.41 प्रतिशत बढ़कर 44.38 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बृहस्पतिवार को 1,180.61 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\