मुंबई, 16 अक्टूबर घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को लिवाली बढ़ने से तेजी लौट आई जिससे बीएसई सेंसेक्स 254.57 अंक चढ़ गया। बैंक, धातु और आईटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी का रुख रहा।
उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में तीस शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स 254.57 अंक यानी 0.64 प्रतिशत मजबूत होकर 39,982.98 अंक पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय ऊंचे में 426 अंक मजबूत होकर 40,125.71 तथा नीचे में 39,700 अंक तक चला गया था।
इससे पहले बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 1,066.33 अंक की गिरावट के साथ 39,728.41 अंक पर बंद हुआ था।
यह भी पढ़े | Rahul Gandhi Attack on Modi Government: राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर किया हमला, कही ये बात.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में एनएसई निफ्टी 82.10 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,762.45 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के शेयरों में जिन शेयरों में तेजी रही, उनमें टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावरग्रिड, ओएनजीसी, कोटक बैंक और एक्सिस बैंक शामिल हैं।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 लाभ में रहे।
एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया और सन फार्मा को नुकसान में रहीं।
इस बीच, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया किसी ठोस संकेत के अभाव में 73.35 पर लगभग स्थिर बंद हुआ।
दुनिया के कुछ देशों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण वैश्विक बाजारों में मिला-जुला रुख रहा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)