Sensex Update: सेंसेक्स 1,720 अंक उछलकर दिन में कारोबार के दौरान नए रिकॉर्ड स्तर पर

घरेलू शेयर बाजार का मानक सूचकांक सेंसेक्स चालू वित्त वर्ष के लिए वृद्धि दर अनुमान बढ़ाकर 7.2 प्रतिशत करने से उत्साहित होकर शुक्रवार को कारोबार के दौरान 1,720 अंक से अधिक उछलकर अपने रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.

मुंबई, 7 जून : घरेलू शेयर बाजार का मानक सूचकांक सेंसेक्स चालू वित्त वर्ष के लिए वृद्धि दर अनुमान बढ़ाकर 7.2 प्रतिशत करने से उत्साहित होकर शुक्रवार को कारोबार के दौरान 1,720 अंक से अधिक उछलकर अपने रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के दौरान 1,720.8 अंक उछलकर 76,795.31 अंक पर पहुंच गया जो कारोबारी सत्र का इसका अबतक का उच्चतम स्तर है. एनएसई का सूचकांक निफ्टी भी 498.8 अंक बढ़कर 23,320.20 अंक के मुकाम पर पहुंच गया. यह भी पढ़ें : Modi-Yogi Video: पीएम मोदी ने पीठ थपथपाकर बढ़ाया CM योगी का हौसला, यूपी में सीटें कम होने के बाद भी कायम है मुख्यमंत्री का दबदबा?

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए वृद्धि दर अनुमान को सात प्रतिशत से बढ़ाकर 7.2 प्रतिशत कर दिया. इसके अलावा रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर कायम रखा है.

Share Now

\