मुंबई, 21 सितंबर वैश्विक स्तर पर बिकवाली के बीच घरेलू शेयर बाजार में बंबई शेयर बाजार (बीएसई) सेंसेक्स सोमवार को 812 अंक लुढ़क गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल की अगुवाई में यह गिरावट आयी।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 811.68 अंक यानी 2.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,034.14 अंक पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 254.40 अंक यानी 2.21 प्रतिशत का गोता लगाकर 11,250.55 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान इंडसइंड बैंक को हुआ। इसमें 8 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आयी। इसके अलावा जिन अन्य प्रमुख शेयरों में गिरावट आयी, उनमें भारती एयरटेल, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, एक्सिस बैंक और ओएनजीसी शामिल हैं।
दूसरी तरफ कोटक बैंक, इन्फोसिस और टीसीएस लाभ में रहने वाले शेयरों में शामिल हैं।
कारोबारियों के अनुसार यूरोप में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता के बीच दुनिया के प्रमुख शेयर बाजारों में अचानक से हुई बिकवाली का असर घरेलू शेयर बाजारों पर पड़ा।
वैश्विक स्तर पर एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई, हांगकांग और दक्षिण कोरिया के सोल में उल्लेखनीय गिरावट रही। यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी शुरूआती कारोबार में भारी बिकवाली रही और तीन प्रतिशत तक गिरावट आयी।
इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.04 प्रतिशत गिरकर 42.27 डॉलर प्रति बैरल पर करोबार कर रहा था।
इधर, विदेशी विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे मजबूत होकर 73.38 पर बंद हुआ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)