जरुरी जानकारी | वैश्विक स्तर पर बिकवाली के बीच सेंसेक्स 394 अंक लुढ़का

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. वैश्विक बाजारों में बड़े पैमाने पर बिकवाली के बीच घरेलू बाजार में भी बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 394 अंक लुढ़क गया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के आर्थिक परिदृश्य को लेकर निराशाजनक रिपोर्ट से दुनिया भर के निवेशकों पर असर पड़ा है।

मुंबई, 20 अगस्त वैश्विक बाजारों में बड़े पैमाने पर बिकवाली के बीच घरेलू बाजार में भी बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 394 अंक लुढ़क गया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के आर्थिक परिदृश्य को लेकर निराशाजनक रिपोर्ट से दुनिया भर के निवेशकों पर असर पड़ा है।

बीएसई सेंसेक्स 394.40 अंक यानी 1.02 प्रतिशत का गोता लगाकर 38,220.39 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 96.20 अंक यानी 0.84 प्रतिशत टूटकर 11,312.20 अंक पर बंद हुआ।

यह भी पढ़े | Adhir Ranjan Chaudhry: कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने अध्यक्ष ओम बिरला को लिखा पत्र, संसद की कार्यवाही में वर्चुअल माध्यम शामिल होने की मांगी अनुमति.

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में सर्वाधिक नुकसान एचडीएफसी को हुआ। कंपनी का शेयर 2 प्रतिशत से अधिक नीचे आया। इसके अलावा एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और टाइटन के शेयर भी टूटे।

दूसरी तरफ एनटीपीसी, ओएनजीसी, पावर ग्रिड और टाटा स्टील के शेयर लाभ में रहे।

यह भी पढ़े | Northeast Frontier Railway Recruitment 2020: रेलवे में अप्रेंटिस पद के लिए 4499 भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई.

आनंद राठी के इक्विटी शोध प्रमुख (फंडामेंटल) नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि एशिया के अन्य बाजारों में नरम रुख के साथ भारतीय बाजार गिरावट के साथ खुला। वैश्विक बाजारों पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अर्थव्यवस्था को लेकर सतर्क रुख, अमेरिका-चीन तनाव और कोरोना वायरस संक्रमण नये क्षेत्रों में फैलने से बाजार पर असर पड़ा।

फेडरल रिजर्व की बैठक के ब्योरे के अनुसार नीति निर्माता अर्थव्यवस्था के बारे में कोई अनुमान जताने को लेकर स्वयं को असमर्थ पा रहे हैं। वास्तव में यह कोरोना वायरस की स्थिति पर निर्भर करता है।

उन्होंने कहा कि दोपहर के कारोबार में बाजार में तेजी आती दिखी लेकिन मुनाफावसूली से वह कायम नहीं रह पायी।

सोलंकी ने कहा, ‘‘कारोबारी विश्वबैंक की रिपोर्ट को लेकर भी चिंतित हैं। विश्वबैंक ने कहा है कि मौजूदा हालात संकेत देते हैं कि चालू वित्त वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था में 3.2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आएगी। ’’

एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई, हांगकांग, जापान का तोक्यो और दक्षिण कोरिया के सोल में भारी गिरावट आयी।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी शुरूआती कारोबार में बिकवाली दबाव देखने को मिला।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 1.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44.89 डॉलर प्रति बैरल रहा।

इधर, विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे टूटकर 75.02 पर बंद हुआ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\