जरुरी जानकारी | वैश्विक बिकवाली के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,100 अंक लुढ़का

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. भारी गिरावट के रुख के साथ शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,100 अंक टूट गया। इसकी प्रमुख वजह अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी के दूसरे चक्र की शुरुआत महसूस होने के बाद अर्थव्यवस्था में सुधार की चिंताओं के चलते वैश्विक बिकवाली का दौर चलना है।

मुंबई, 12 जून भारी गिरावट के रुख के साथ शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,100 अंक टूट गया। इसकी प्रमुख वजह अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी के दूसरे चक्र की शुरुआत महसूस होने के बाद अर्थव्यवस्था में सुधार की चिंताओं के चलते वैश्विक बिकवाली का दौर चलना है।

बीएसई सेंसेक्स की शुरुआत 32,436.69 अंक के निचले स्तर से हुई। बाद में इसमें हल्का सुधार रहा, लेकिन सुबह के कारोबार में यह पिछले बंद से 813.26 अंक यानी 2.30 प्रतिशत गिरकर 32,725.11 अंक पर चल रहा है।

यह भी पढ़े | FACT CHECK: सर गंगाराम हॉस्पिटल के नाम से वायरल हो रहे पर्चे में कोरोना से निपटने के लिए इन दवाओं के इस्तेमाल की दी गई सलाह, अस्पताल ने बताया फर्जी.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 228.15 अंक यानी 2.30 प्रतिशत घटकर 9,673.85 अंक पर कारोबार कर रहा है।

पिछले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 33,538.37 अंक पर और निफ्टी 9,902 अंक पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़े | Lottery Results Today on Lottery Sambad: पश्चिम बंगाल, केरल, सिक्किम और नागालैंड के सांबद लॉटरी के रिजल्ट lotterysambadresult.in पर करें चेक.

ब्रोकरों के अनुसार वैश्विक बाजारों के नकारात्मक रुख, विदेशी पूंजी की निकासी और कोरोना वायरस को लेकर बढ़ती चिंताओं ने घरेलू शेयर बाजार को प्रभावित किया।

आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 805.14 करोड़ रुपये की निकासी की।

शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सियोल के बाजारों में दो प्रतिशत तक की गिरावट रही।

ब्रेंट कच्चा तेल 1.53 प्रतिशत गिरकर 37.96 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\