सेंसेक्स 190 अंक टूटा, रिलायंस इंडट्रीज में 6 प्रतिशत की बड़ी गिरवट

मुंबई, 12 मई बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 190 अंक से अधिक की गिरावट के साथ 31,371.12 अंक पर बंद हुआ। एशिया के अन्य बाजारों में नरम रुख के बीच सूचकांक में अच्छा वजन रखने वाले रिलायंस इंडस्टीज के शेयर में गिरावट के साथ बाजार नीचे आया। वैश्विक निवेशक इस बात से आशंकित हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण में एक बार फिर से तेजी आ सकती है।

कारोबार के दौरान तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स एक समय 716 अंक तक नीचे चला गया था। हालांकि बाद में इसमें कुछ सुधार आया लेकिन इसके बावजूद 190.10 अंक यानी 0.60 प्रतिशत टूटकर 31,371.12 अंक पर बंद हुआ।

इसी प्रकाार, एनएसई निफ्टी 42.65 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,196.55 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर रहा। इसमें 6 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आयी। इसके अलावा एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, एचयूएल, एचडीएफसी बैंक ओर ओएनजीसी के शेयर भी नीचे आये।

वहीं दूसरी तरफ एनटीपीसी, भारती एयरटेल, आईटीसी और इंडसइंड बैंक तथा पावर ग्रिड लाभ में रहीं।

कारोबारियों के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण का मामला फिर से तेजी पकड़ने की आशंका से निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा। इससे वैश्विक बाजारों में नरम रुख देखने को मिला।

चीन के वुहान में कई सप्ताह तक कोई नया मामला नहीं आने के बाद अब वहां पिछले दो दिनों में संक्रमण के छह नये मामले आये हैं। वहीं दक्षिण कोरिया ने एक महीने से भी अधिक समय में नये मामलों में अबतक की सबसे बड़ी तेजी की घोषणा की है।

इस रिपोर्ट के बाद शंघाई, हांगकांग, तोक्यो और सोल गिरावट के साथ बंद हुए।

यूरोप के प्रमुख शेयर बजारों में शुआती कारोबार में मिला-जुला रुख देखने को मिला।

इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसा देश में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 70,756 पहुंच गयी है जबकि 2,293 लोगों की मौत हुई है।

वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 41.77 लाख पहुंच गयी है। वहीं 2.86 लोंगों की मौत हुई है। इस बीच, अंतराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 1.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 30.13 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)