देश की खबरें | मेरठ में प्रेमी-युगल के शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

मेरठ (उप्र), 19 फरवरी मेरठ जिले के जानी क्षेत्र में रविवार को एक घर में प्रेमी युगल के शव पाये गये। इस मामले में युवती के पिता और भाई को हिरासत में लिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने यहां बताया कि जानी थाना क्षेत्र के पेपला गांव के एक घर में प्रेमी युगल के शव पाये गये। युवक की कनपटी और युवती के सीने पर गोली मारी गयी थी।

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो युवक की मौत हो चुकी थी, जबकि युवती उस वक्त जिंदा थी। उसे नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि पुलिस को मौके से एक तमंचा भी मिला है। दोनों शव युवती के घर से बरामद किये गये। पुलिस ने इस मामले में युवती के पिता और भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

सजवाण ने बताया कि फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर घटना की गहराई से छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा कि मृतक युवक और युवती, दोनों की उम्र करीब 19 वर्ष थी।

उन्होंने कहा कि यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि प्रेमी द्वारा प्रेमिका को गोली मारने के बाद खुद को गोली मारी गयी है या किसी अन्य ने प्रेमी-प्रेमिका की गोली मारकर हत्या की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)