Vinod Dua Health Update: वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ की हालत ‘अत्यंत गंभीर’, बेटी ने अफवाहें नहीं फैलाने की अपील की
विनोद दुआ (Photo credit: Twitter)

नई दिल्ली: वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ (Vinod Dua) इस समय सघन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती हैं और उनकी हालत ‘‘अत्यंत गंभीर’’ है. विनोद दुआ की बेटी एवं अभिनेत्री मल्लिका दुआ ने सोमवार को यह जानकारी दी. साथ ही उन्होंने लोगों से उनके (विनोद दुआ) निधन के बारे में अफवाह न फैलाने की अपील की. दुआ को इस साल की शुरुआत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक्ट्रेस Mallika Dua की मां का कोरोना के चलते हुआ निधन, विनोद दुआ ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

दूरदर्शन और एनडीटीवी जैसे समाचार चैनलों के लिए सेवाएं दे चुके और हिंदी पत्रकारिता के जाने माने चेहरे 67 वर्षीय विनोद दुआ की पत्नी पद्मावती ‘चिन्ना’ दुआ का कोविड-19 के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ने के बाद जून में निधन हो गया था.

मल्लिका दुआ ने लिखा, ‘‘मेरे पिता जी आईसीयू में हैं और उनकी हालत गंभीर है. उनका स्वास्थ्य अप्रैल से तेजी से खराब हो रहा था. वह अपने जीवन की किरण खो जाने के सदमे से अभी तक उबर नहीं पाए हैं. उन्होंने असाधारण जीवन जिया है और हमें भी ऐसा ही जीवन दिया है. वह किसी तकलीफ के हकदार नहीं हैं. वह बहुत प्रिय और श्रद्धेय हैं. मैं आप सबसे यह प्रार्थना करने का अनुरोध करती हूं कि उन्हें कम से कम तकलीफ हो.’’

जैसे ही उनके बीमार होने की खबर फैली, वैसे ही अफवाहें फैल गईं कि उनका निधन हो गया और कुछ लोगों ने शोक संदेश भी पोस्ट किए. इसके बाद उनकी बेटी ने लोगों से अफवाह न फैलाने का अनुरोध किया.

उन्होंने कहा, ‘‘सभी से अनुरोध है कि मेरे पिता के निधन के बारे में अफवाहें न फैलाएं. वह आईसीयू में हैं. अभी भी लड़ रहे हैं. नतीजा कुछ भी हो. उन्हें अपनी गरिमा में बने रहने दें.’’

मल्लिका ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘कृपया विश्वास न करें/गलत सूचना न फैलाएं. मैं उनके संबंध में सभी आधिकारिक समाचार और अपडेट जारी करूंगी.’’

कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान विनोद दुआ और उनकी पत्नी गुड़गांव के एक अस्पताल में भर्ती हुए थे. पत्रकार की हालत तभी से खराब है और उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है. विनोद दुआ की एक और बेटी बकुल दुआ हैं, जो मनोवैज्ञानिक हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)