विदेश की खबरें | सिंगापुर में भारतीय मूल के वरिष्ठ नागरिक को पांच हफ्तों की कैद

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. सिंगापुर में भारतीय मूल के 65 वर्षीय एक व्यक्ति को दुर्व्यवहार के तीन आरोपों और शराब पीकर सार्वजनिक स्थान पर लोगों को परेशान करने का जुर्म स्वीकार करने के बाद सोमवार को पांच हफ्तों की कैद की सजा सुनायी गई।

सिंगापुर, 28 दिसंबर सिंगापुर में भारतीय मूल के 65 वर्षीय एक व्यक्ति को दुर्व्यवहार के तीन आरोपों और शराब पीकर सार्वजनिक स्थान पर लोगों को परेशान करने का जुर्म स्वीकार करने के बाद सोमवार को पांच हफ्तों की कैद की सजा सुनायी गई।

‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ की खबर के अनुसार, मूर्ति नागप्पन इस साल 28 मार्च को लिटल इंडिया में टेक्का मार्केट के समीप एक बस में नशे की हालत में चढ़ा। उसने अपना मास्क सही तरीके से नहीं पहन रखा था। जब चालक ने उसे सही तरीके से मास्क पहनने को कहा तो मूर्ति नाराज हो गया और अपशब्द कहे।

सरकारी लोक अभियोजन अधिकारी (एसपीओ) राज किशोर राय ने बताया कि पुलिस को 15 मिनट बाद सूचना दी गयी। मूर्ति पर पिछले महीने 738 डॉलर का जुर्माना लगाया गया।

इस साल एक अन्य घटना में उसने शराब के नशे में एक पुलिस अधिकारी और एक बस चालक को अपशब्द कहे थे।

सिंगापुर डेली की एक खबर के मुताबिक, मूर्ति को दो महीने बाद 29 मई को टेक्का मार्केट के समीप फिर नशे की हालत में पाया गया। वह वहां से गुजर रहे लोगों को अपशब्द कह रहा था।

मूर्ति को सोमवार को पांच हफ्तों की कैद की सजा सुनायी गयी। सजा सुनाए जाने के तुरंत बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\