LK Advani Admitted in Hospital: भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को एम्स अस्पताल से दी गई छुट्टी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को बृहस्पतिवार को एम्स अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अस्पताल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

Lal Krishna Advani (Photo Credit: ABP News)

नयी दिल्ली, 27 जून : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को बृहस्पतिवार को एम्स अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अस्पताल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी (96) की तबीयत बिगड़ने पर बुधवार रात उन्हें करीब साढ़े दस बजे यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के पुराने निजी वार्ड में भर्ती कराया गया था. यह भी पढ़ें : NEET ROW: राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा लीक मामले में झारखंड के OASIS स्कूल के प्रिंसिपल से CBI की पूछताछ

लालकृष्ण आडवाणी की मूत्रविज्ञान, हृदयरोग विज्ञान और जेरिएट्रिक मेडिसिन सहित विभिन्न विशेषज्ञों ने जांच की. एम्स अस्पताल के अधिकारियों ने बताया, ''आडवाणी को वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि आज उन्हें छुट्टी दे दी गई है.''

Share Now

\