देश की खबरें | अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा नेताओं से मुलाकात की; भाजपा ने प्रदेश नेतृत्व का समर्थन किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच चुनावी तालमेल अधर में लटकने के बीच द्रविड़ नेता पूर्व मुख्यमंत्री सी एन अन्नादुरई पर अपनी कथित टिप्पणी को लेकर भाजपा के प्रदेश प्रमुख के अन्नामलाई से माफी की मांग कर रहे हैं।
चेन्नई, 23 सितंबर तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच चुनावी तालमेल अधर में लटकने के बीच द्रविड़ नेता पूर्व मुख्यमंत्री सी एन अन्नादुरई पर अपनी कथित टिप्पणी को लेकर भाजपा के प्रदेश प्रमुख के अन्नामलाई से माफी की मांग कर रहे हैं।
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने शनिवार को कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने ज्यादा कुछ नहीं कहा लेकिन उसने पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए अन्नामलाई की आक्रामक राजनीति का समर्थन किया है।
शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी की यात्रा करने वाला अन्नाद्रमुक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से नहीं मिल सका, लेकिन भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और तमिलनाडु के प्रभारी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मिलने में कामयाब रहा। अन्नाद्रमुक प्रतिनिधिमंडल ने अन्नामलाई की तरफ से माफी के लिए नेतृत्व के हस्तक्षेप की मांग की।
उन्होंने कथित तौर पर कहा कि यदि यह संभव नहीं है, तो वे एक गैर-विवादास्पद नेता को तैनात करने पर विचार कर सकते हैं जो अगले साल लोकसभा चुनाव के दौरान अन्नाद्रमुक के साथ निकट समन्वय में काम कर सके।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एम चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘हमारे नेतृत्व को अन्नामलाई को हटाने का विचार पसंद नहीं है क्योंकि वह पार्टी को मजबूत कर रहे हैं और इसका शानदार ढंग से विस्तार कर रहे हैं। उन्होंने केवल राज्य में सनातन धर्म विवाद के दौरान अन्नादुरई को लेकर एक टिप्पणी की थी।’’
उन्होंने कहा कि अन्नाद्रमुक की नाराजगी की कोई वजह नहीं है क्योंकि अन्नामलाई ने पार्टी पर निशाना नहीं साधा था।
अन्नाद्रमुक के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी अन्नादुरई की विचारधारा का प्रतिनिधित्व करती है और पार्टी के माध्यम से उनके नाम को कायम रखा जबकि अन्नाद्रमुक के झंडे में उनकी छवि है। उन्होंने कहा, ‘‘इसके बावजूद बैठक, सहज और सौहार्दपूर्ण रही। बैठक से हम भाजपा नेतृत्व के सामने मुद्दों को उठा सके।’’
इस बीच, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन ने कहा कि गठबंधन पर अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा। कोयंबटूर दक्षिण की विधायक ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘गठबंधन पर निर्णय हमारी पार्टी के नेताओं द्वारा लिया जाएगा और घोषणा की जाएगी।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)