COVID-19: कोविड-19 का प्रकोप घटने से चार माह बाद फिर शुरू हुई ‘प्लेटफॉर्म टिकटों’ की बिक्री
कोविड-19 का प्रकोप घटने के मद्देनजर पश्चिम रेलवे ने रतलाम मंडल के सभी स्टेशनों पर करीब चार महीने बाद ‘प्लेटफॉर्म टिकटों’ की बिक्री फिर शुरू कर दी है। यह मंडल मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में फैला है।
इंदौर (मध्य प्रदेश), 23 जुलाई : कोविड-19 (COVID-19) का प्रकोप घटने के मद्देनजर पश्चिम रेलवे ने रतलाम मंडल के सभी स्टेशनों पर करीब चार महीने बाद ‘प्लेटफॉर्म टिकटों’ की बिक्री फिर शुरू कर दी है. यह मंडल मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में फैला है.
रतलाम मंडल के एक जनसम्पर्क अधिकारी ने शुक्रवार को बताया मार्च में कोविड-19 के भारी प्रकोप के कारण मंडल के रेलवे स्टेशनों पर ‘प्लेटफॉर्म टिकटों’ की बिक्री रोक दी गई थी, जिसे वैश्विक महामारी के मामले कम होने पर फिर शुरू कर दिया गया है. यह भी पढ़ें : Maharashtra: बारिश से हाहाकार, रायगढ़ लैंडस्लाइड में अब तक 36 की मौत- बढ़ सकता है आंकड़ा
उन्होंने बताया कि इंदौर, उज्जैन, रतलाम, चित्तौड़गढ़, दाहोद, देवास, नागदा, नीमच और मंदसौर के रेलवे स्टेशनों पर प्रत्येक ‘प्लेटफॉर्म टिकट’ की दर 30 रुपये तय की गई है, जबकि मंडल के अन्य स्टेशनों पर एक टिकट 10 रुपये की है. अधिकारी ने यह भी बताया कि कोविड-19 का कहर कम होने के चलते रतलाम मंडल में यात्री ट्रेनों का परिचालन तेजी से बहाल हो रहा है.