आत्म निर्भर भारत: दिल्ली सरकार ने 200 करोड़ रुपये तक की वैश्विक निविदाएं रोकने का फैसला किया
दिल्ली सरकार का यह कदम केंद्र सरकार द्वारा ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ या ‘आत्मनिर्भर भारत मिशन’ की घोषणा के कुछ दिनों बाद आया है, जिसके तहत हाल ही में 200 करोड़ रुपये तक की वैश्विक निविदाएं रोक दी गई थीं।
नयी दिल्ली, 24 मई घरेलू कारोबार को बढ़ावा देने के लिए, दिल्ली सरकार ने अपने सभी विभागों को 200 करोड़ रुपये तक की वैश्विक निविदाएं जारी नहीं करने के लिए कहा है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली सरकार का यह कदम केंद्र सरकार द्वारा ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ या ‘आत्मनिर्भर भारत मिशन’ की घोषणा के कुछ दिनों बाद आया है, जिसके तहत हाल ही में 200 करोड़ रुपये तक की वैश्विक निविदाएं रोक दी गई थीं।
एक अधिकारी के अनुसार, दिल्ली सरकार के वित्त विभाग ने सभी विभागों के प्रमुखों, नगर निगमों के आयुक्तों और स्वायत्त निकायों को केंद्र के संशोधित सामान्य वित्तीय नियमों (जीएफआर) को अपनाने के लिए कहा है।
इस कदम से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को फायदा होगा।
अधिकारी ने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार ने केंद्रीय वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले व्यय विभाग द्वारा किए गए जीएफआर में संशोधन का समर्थन किया है और आवश्यक कार्रवाई के लिए इसे एचओडी को भेज दिया है।’’
इस महीने की शुरुआत में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एमएसएमई के लिए आर्थिक सहायता पैकेज की घोषणा की थी। वित्त मंत्रालय ने तब 200 करोड़ रुपये तक की सरकारी खरीद के लिए वैश्विक निविदा को रद्द कर दिया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)