Maharashtra: ऐसा लगता है कि राजनीति में वरिष्ठता नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है- बागी शिवसेना विधायक

शिवसेना के बागी विधायक संजय शिरसाट ने यहां एक कार्यक्रम में उपस्थित राज्य सरकार के एक मंत्री और भाजपा नेता के पिता के साथ काम करने का उल्लेख करते हुए कहा कि ‘ऐसा लगता है कि राजनीति में वरिष्ठता नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है’.

शिवसेना (Photo Credits Twitter)

औरंगाबाद, 22 अगस्त : शिवसेना के बागी विधायक संजय शिरसाट ने यहां एक कार्यक्रम में उपस्थित राज्य सरकार के एक मंत्री और भाजपा नेता के पिता के साथ काम करने का उल्लेख करते हुए कहा कि ‘ऐसा लगता है कि राजनीति में वरिष्ठता नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है’.

शिरसाट ने रविवार को यहां सड़क निर्माण से संबंधित समारोह में एकनाथ शिंदे नीत सरकार में मंत्री नहीं बनाये जाने पर असंतोष जताया. इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के सहकारिता मंत्री और भाजपा नेता अतुल सावे मौजूद थे. शिरसाट जून महीने में शिवसेना से बगावत किये जाने के दौरान ही शिंदे खेमे में शामिल हो गये थे. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अतुल सावे के पिता के साथ काम किया है. जब मैं उनके पिता के साथ काम कर रहा था तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह (अतुल) राजनीति में आएंगे.’’ यह भी पढ़ें : राजौरी में किए गए फिदायीन हमले में घायल एक और जवान ने तोड़ा दम, शहीदों की संख्या पांच हुई

अतुल के पिता मोरेश्वर सावे औरंगाबाद से दो बार शिवसेना के सांसद रह चुके हैं. औरंगाबाद पश्चिम से विधायक शिरसाट ने कहा कि अतुल सावे पिछली सरकार में मंत्री बने और अब कैबिनेट मंत्री बन गये हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि वरिष्ठता नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है.’’ अतुल सावे को 30 जून को शिंदे सरकार के सत्ता में आने के बाद नौ अगस्त को पहली बार हुए मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री बनाया गया था.

Share Now

\