देश की खबरें | नववर्ष के मद्देनजर मुंबई में सुरक्षा बढ़ाई गई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मुंबई पुलिस ने नववर्ष के मद्देनजर किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए शनिवार को शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है।
मुंबई, 31 दिसंबर मुंबई पुलिस ने नववर्ष के मद्देनजर किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए शनिवार को शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है।
इसके अलावा, नए साल की पूर्व संध्या पर मुंबई वासियों के लिए सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के मकसद से रेलवे और बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन उपक्रम (बेस्ट) ने 31 दिसंबर की आधी रात के बाद विशेष सेवाओं की घोषणा की है।
एक अधिकारी ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 10,000 पुलिस कांस्टेबल, 1,500 अधिकारियों, 25 पुलिस उपायुक्तों और सात अतिरिक्त पुलिस आयुक्तों को तैनात किया गया है।
इसके अलावा, राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) की 46 पलटनें, दंगा नियंत्रण पुलिस की तीन इकाइयां और 15 त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) भी तैनात किए गए हैं।
अधिकारी ने कहा कि पुलिस को गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, गिरगांव चौपाटी, जुहू बीच, उपनगरीय बांद्रा के बैंडस्टैंड और अन्य प्रमुख स्थानों के पास बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र को होने की उम्मीद है और इसी के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
पुलिस आयुक्त विवेक फनसालकर ने कहा, “हमने थानों को निर्देश दिया है कि वे गश्त और पिकेट बढ़ाएं तथा भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात करें।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)