जम्मू में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर चलाया गया तलाशी अभियान
जम्मू जिले के सीमावर्ती इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को तलाशी अभियान चलाया. सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
जम्मू, 12 जुलाई : जम्मू जिले के सीमावर्ती इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को तलाशी अभियान चलाया. सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल पूरी तरह सतर्क हैं और लोगों से अपने इलाकों में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी होने पर उसे साझा करने को कहा गया है. यह भी पढ़ें : अरबपतियों पर संपत्ति कर के विषय पर अपना रुख बताएं प्रधानमंत्री: कांग्रेस
अधिकारियों ने बताया कि कुछ लोगों ने पुलिस को तीन व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधि के बारे में सूचित किया था. इसके बाद सुबह अखनूर सीमा क्षेत्र में चिनाब नदी के पास गुड़ा पाटन और काना चक इलाकों में सेना, पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने खेतों, गांवों और आसपास की बस्तियों में छानबीन की है.