खेल की खबरें | भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच का स्कोर

कोलंबो, 28 जुलाई भारत और श्रीलंका के बीच यहां बुधवार को खेले गये दूसरे ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।

भारत पारी :

रूतुराज गायकवाड़ का भानुका बो शनाका 21

शिखर धवन बो धनंजय 40

देवदत्त पडीक्कल बो हसारंगा 29

संजू सैमसन बो धनंजय 07

नीतिश राणा का हसारंगा बो चामीरा 09

भुवनेश्वर कुमार नाबाद 13

नवदीप सैनी नाबाद 01

अतिरिक्त : 12

कुल योग : 20 ओवर में पांच विकेट पर 132 रन

विकेट पतन : 1-49, 2-81, 3-99, 4-104, 5-130

गेंदबाजी :

चामीरा 4-0-23-1

करूणारत्ने 1-0-6-0

धनंजय 4-0-29-2

उडाना 1-0-7-0

हसारंगा 4-0-30-1

शनाका 2-0-14-1

मेडिंस 2-0-9-0

धनंजय डि सिल्वा 2-0-13-0

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)