Ranji Trophy 2024: पृथ्वी शॉ ने खेली शानदार शतकीय पारी, मुंबई के चार विकेट खोकर 310 रन बनाए

गुवाहाटी में असम ने परवेज मुसर्रफ के 89 रन और अभिषेक ठाकुर के नाबाद 77 रन की बदौलत बिहार के खिलाफ स्टंप तक पांच विकेट गंवाकर 235 रन बना लिये. विजयनगरम में आंध्र ने रिकी भुई की नाबाद 90 रन, केवी शशिकांत के 72 रन और करण शिंदे के नाबाद 45 रन से उत्तर प्रदेश के खिलाफ स्टंप तक चार विकेट खोकर 236 रन बना लिये.

पृथ्वी शॉ (Photo Credits: Twitter)

रायपुर: पृथ्वी शॉ ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में शानदार वापसी करते हुए मुंबई के लिए अपनी दूसरी पारी में शतक जड़ा जिससे 41 बार की चैम्पियन टीम ने शुक्रवार को यहां रणजी ट्राफी ग्रुप बी मैच में छत्तीसगढ़ के खिलाफ स्टंप तक चार विकेट गंवाकर 310 रन बना लिये. पृथ्वी शॉ ने अपनी 159 रन की पारी के दौरान 185 गेंद का सामना किया और 18 चौके तथा तीन छक्के जड़े.

2018 अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम की कप्तानी करने वाले इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने लंच से पहले शतक जड़ दिया. पृथ्वी शॉ ने भूपेन लालवानी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 244 रन की भागीदारी निभायी. लालवानी ने 238 गेंद में 102 रन की पारी खेली. Rohit Sharma Milestone: राजकोट में रोहित शर्मा बना सकते हैं अनोखा रिकॉर्ड, बस करना होगा ये आसान काम; 'हिटमैन' के आकंड़ो पर एक नरज

मुंबई की टीम पांच मैच में चार जीत और एक हार से ग्रुप बी तालिका में शीर्ष पर चल रही है. वह आंध्र से पांच अंक की बढ़त बनाये है. पृथ्वी शॉ ने चोट के कारण छह महीने बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की है. पृथ्वी शॉ ने वापसी में अपने पहले मैच में 35 रन बनाये थे जिसमें मुंबई ने पारी और चार रन से जीत हासिल की थी.

पृथ्वी शॉ भारत के लिए अंतिम बार जुलाई 2021 में खेले थे. वह इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप में पिछले साल अगस्त में नार्थैंट्स के लिए खेलते हुए घुटने में चोट लगा बैठे थे जिसके बाद उन्होंने लंदन में सर्जरी करयी थी और तीन महीने का ‘रिहैबिलिटेशन’ पूरा किया.

हाल में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस जांच पास करने के बाद ही उन्होंने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की. पिछले रणजी ट्राफी सत्र में उन्होंने 10 पारियों में 595 रन बनाये थे. लेकिन आईपीएल सत्र में आठ पारियों में वह 106 रन ही बना सके थे जिससे दिल्ली कैपिटल्स एकादश में अपना स्थान गंवा बैठे थे.

थुम्बा में एक अन्य मुकाबले में सचिन बेबी के नाबाद 110 रन और अक्षय चंद्रन (नाबाद 76 रन) के साथ 153 रन की अटूट साझेदारी से केरल ने बंगाल के खिलाफ स्टंप तक चार विकेट गंवाकर 265 रन बना लिये. केरल ने 112 रन पर चार विकेट गंवा दिये थे, जिसके बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने बंगाल के गेंदबाजों को हताश करते हुए यह भागीदारी निभायी.

गुवाहाटी में असम ने परवेज मुसर्रफ के 89 रन और अभिषेक ठाकुर के नाबाद 77 रन की बदौलत बिहार के खिलाफ स्टंप तक पांच विकेट गंवाकर 235 रन बना लिये. विजयनगरम में आंध्र ने रिकी भुई की नाबाद 90 रन, केवी शशिकांत के 72 रन और करण शिंदे के नाबाद 45 रन से उत्तर प्रदेश के खिलाफ स्टंप तक चार विकेट खोकर 236 रन बना लिये.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 2nd ODI Match Scorecard: राजकोट में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 7 विकेट से रौंदा, डेरिल मिशेल ने खेली शानदार शतकीय पारी; यहां देखें IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

KL Rahul New Milestone: नाबाद शतकीय पारी खेलने के बाद केएल राहुल ने रचा इतिहास, इस मामले में ग्लेन फिलिप्स को छोड़ा पीछे

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\