खेल की खबरें | पुजारा की नाबाद शतकीय पारी से झारखंड के खिलाफ सौराष्ट्र मजबूत स्थिति में

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हुए अनुभवी चेतेश्वर पुजारा की नाबाद शतकीय पारी के दम पर सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए के मैच में शनिवार को दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में चार विकेट पर 406 रन बनाकर अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है।

राजकोट, छह जनवरी भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हुए अनुभवी चेतेश्वर पुजारा की नाबाद शतकीय पारी के दम पर सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए के मैच में शनिवार को दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में चार विकेट पर 406 रन बनाकर अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है।

दिन का खेल खत्म होते समय पुजारा 157 रन पर नाबाद थे जबकि क्रीज पर प्रेरक मांकड़ (नाबाद 23) उनका साथ दे रहे है।

सौराष्ट्र ने मैच के पहले दिन झारखंड की पारी को 142 रन पर समेट दिया था। अब तक उसकी कुल बढत 264 रन की हो गयी है और उसके छह विकेट बचे हैं।

सौराष्ट्र के लिए हार्विक देसाई (85), शेल्डन जैक्सन (54) और अर्पित वसावदा (68) ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया।

पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज हार्विक और जैक्सन दूसरे दिन अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा सके। दोनों ने हालांकि दूसरे विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी।

पुजारा ने 239 गेंद की नाबाद पारी में 19 चौके जड़े। उन्होंने वसावदा के साथ चौथे विकेट के लिए 146 रन की साझेदारी कर मैच पर पकड़ बनाने में अहम भूमिका निभाई।

ग्रुप के अन्य मैचों में महाराष्ट्र के खिलाफ मणिपुर पर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है। मणिपुर के 137 रन के जवाब में महाराष्ट्र ने पहली पारी में 320 रन बनाये। टीम के लिए अंकित बावने ने 153 जबकि सिद्देश वीर (58) और केदार जाधव (56) ने अर्धशतकीय पारी खेली।

महाराष्ट्र ने मणिपुर की दूसरी पारी में 85 रन तक चार विकेट झटक लिये। मणिपुर की टीम महाराष्ट्र से अब भी 98 रन पीछे है।

सेना ने वरुण चौधरी की 44 रन पर चार विकेट से नागपुर में विदर्भ की पहली पारी में 191 रन पर आठ विकेट चटका दिया। इससे पहले सेना की टीम 241 रन पर आउट हो गयी थी।

रोहतक में खराब रोशनी के कारण राजस्थान और हरियाणा के बीच मैच नहीं हो सका।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\