खेल की खबरें | मणिपुर को पारी से हराकर सौराष्ट्र क्वार्टरफाइनल में

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. सौराष्ट्र के अनुभवी बायें हाथ के स्पिनर धर्मेंद्रसिंह जडेजा के 22वीं बार पांच विकेट लेने के कारनामे से गत चैम्पियन टीम ने रविवार को यहां मणिपुर पर पारी और 243 रन की जीत से रणजी ट्राफी के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

राजकोट, 18 फरवरी सौराष्ट्र के अनुभवी बायें हाथ के स्पिनर धर्मेंद्रसिंह जडेजा के 22वीं बार पांच विकेट लेने के कारनामे से गत चैम्पियन टीम ने रविवार को यहां मणिपुर पर पारी और 243 रन की जीत से रणजी ट्राफी के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

सौराष्ट्र की जीत दूसरे दिन ही तय हो गयी थी, जब उसने शनिवार को मणिपुर के 55 रन तक तीन विकेट झटक लिये थे और रविवार को यह काम 33 वर्षीय जडेजा ने पूरा किया। जडेजा ने तीसरे दिन पांच विकेट झटके जिससे सौराष्ट्र ने मेहमान टीम को बड़ी शिकस्त दी।

मणिपुर ने पहली पारी में 142 रन बनाये थे और सौराष्ट्र ने छह विकेट पर 529 रन के विशाल स्कोर पर पारी घोषित की थी।

मणिपुर की टीम दूसरी पारी में 51.5 ओवर में 144 रन पर सिमट गयी जिससे मेजबान टीम ने बोनस अंक की जीत हासिल की।

जडेजा (55 रन देकर पांच विकेट) के अलावा युवराजसिंह डोडिया (51 रन देकर तीन विकेट) और तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (28 रन देकर दो विकेट) ने भी इस बड़ी जीत में योगदान दिया।

रणजी ट्राफी के अंतिम लीग मैच में सौराष्ट्र और मणिपुर के बीच अंतर पहले दिन से ही दिख रहा था।

मणिपुर को पहली पारी में 142 रन समेटने के दौरान भी जडेजा ने चार विकेट झटके थे।

वहीं सौराष्ट्र ने कार्यवाहक कप्तान अर्पित वसावडा (148), प्रेरक मांकड (173) और चेतेश्वर पुजारा (103) के शतकों से छह विकेट पर 529 रन पर पारी घोषित की थी।

सौराष्ट्र के सात मैच में 29 अंक हैं और ग्रुप ए से सिर्फ इसी टीम ने क्वार्टरफाइनल स्थान पक्का किया है। विदर्भ (छह मैच में 27 अंक) और हरियाणा (छह मैच में 24 अंक) के पास भी क्वार्टरफाइनल में पहुंचने का मौका है।

सोमवार को सातवें दौर के मैच के नतीजों के बाद ही तस्वीर स्पष्ट हो पायेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\