खेल की खबरें | सात्विक . चिराग की जोड़ी मलेशिया ओपन सेमीफाइनल में

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारत की स्टार जोड़ी सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी मलेशिया ओपन में शानदार जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गए ।

कुआलालम्पुर, 10 जनवरी भारत की स्टार जोड़ी सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी मलेशिया ओपन में शानदार जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गए ।

सातवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने इस सुपर 1000 टूर्नामेंट में मलेशिया के यू सिन ओंग और ई यि तियू को 26 . 24, 21 . 15 से हराया ।

पिछली बार उपविजेता रहे सात्विक और चिराग का सामना दक्षिण कोरिया के वोन हो किम और सियुंग जाए सियू से होगा ।

पहला गेम बराबरी का रहा जिसमें दोनों जोड़ियों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी । भारतीय जोड़ी ने 11 . 9 की बढत बना ली जो 18. 16 हो गई लेकिन मलेशियाई टीम ने लगातार तीन अंक लेकर वापसी की और स्कोर 19 . 19 कर दिया । इसके बाद उन्होंने 20 . 19 की बढत बना ली ।

सात्विक और चिराग ने लेकिन लगातार अंक लेकर पहला गेम जीता । दूसरे गेम में मलेशियाई जोड़ी ने मजबूत शुरूआत की लेकिन सात्विक और चिराग ने शानदार वापसी करते हुए 17 में से 13 अंक लेकर जीत दर्ज की ।

सात्विक ने मैच के बाद कहा, ‘‘पहला गेम काफी अहम था, हम 19-16 से आगे थे लेकिन उन्होंने वापसी की और उन्हें दर्शकों का समर्थन मिला। लेकिन हम अंत तक सकारात्मक बने रहे। अहम हिस्से में हम जैसा खेले, उससे खुश हूं। उम्मीद करता हूं कि कल हमें दर्शकों का समर्थन मिले। ’’

चिराग ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से साल की अच्छी शुरूआत है। हम इससे बेहतर शुरूआत नहीं कर सकते थे। हम टूर्नामेंट में आगे तक जाना चाहते हैं। उम्मीद करते हैं कि हम ऐसा करें।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\