जरुरी जानकारी | सात्विक सोलर ने की एसजेवीएन को 70.2 मेगावाट के सौर मॉड्यूल की आपूर्ति

नयी दिल्ली, 12 सितंबर सौर उपकरण बनाने वाली घरेलू कंपनी सात्विक सोलर ने सार्वजनिक क्षेत्र की जलविद्युत कंपनी एसजेवीएन लि. को उसकी परियोजना के लिए 70.2 मेगावाट क्षमता के सौर पीवी मॉड्यूल की आपूर्ति की है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, ‘‘सात्विक सोलर ने पंजाब में एसजेवीएन की सौर परियोजना के लिए 70.2 मेगावाट क्षमता के उच्च दक्षता वाले मोनो पीईआरसी 545 डब्ल्यूपी (वॉट पीक) सोलर फोटोवोल्टिक (पीवी) मॉड्यूल की आपूर्ति की है।’’

बयान के अनुसार यह आपूर्ति रिकॉर्ड चार महीनों में पूरी की गई है, जो देश के स्वच्छ ऊर्जा में बदलाव को गति देने के लिए सात्विक सोलर की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

सात्विक सोलर के उच्च दक्षता वाले मोनो पीईआरसी मॉड्यूल एसजेवीएन की पंजाब परियोजना के समय पर निष्पादन और अनुकूलतम प्रदर्शन के लिहाज से महत्वपूर्ण है।

सात्विक सोलर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रशांत माथुर ने कहा, ‘‘एसजेवीएन को हमारी सफल आपूर्ति अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ बड़े पैमाने की सौर परियोजनाओं का समर्थन करने की हमारी क्षमता को प्रदर्शित करती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एसजेवीएन के साथ हमारी साझेदारी हमारी बाजार स्थिति को मजबूत करती है...।’’

कंपनी का हरियाणा के अंबाला में 3.8 गीगावाट क्षमता का मॉड्यूल विनिर्माण का अत्याधुनिक कारखाना है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)