जरुरी जानकारी | सारदा एनर्जी एंड मिनरल्स, एस एम स्टील्स ने नीलामी के दूसरे दिन हासिल किए कोयला ब्लॉक

नयी दिल्ली, 22 नवंबर सारदा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड और एस एम स्टील्स एंड पावर लिमिटेड ने वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी के दूसरे दिन दो ब्लॉक हासिल किए हैं।

सारदा एनर्जी ने छत्तीसगढ़ में 10.22 करोड़ टन के भंडार वाली कोयला खदान हासिल की, जबकि एस एम स्टील्स एंड पावर को झारखंड में 7.79 करोड़ टन के भंडार वाली एक खदान मिली है।

कोयला मंत्रालय के बयान के अनुसार, यह ई-नीलामी के 10वें दौर का दूसरा दिन था।

इन दोनों कोयला ब्लॉक के शुरू होने पर इन खदानों की अधिकतम निर्धारित क्षमता के आधार पर 339.06 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व हासिल होगा। इन ब्लॉक में 315 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश होगा और 2,839 लोगों को रोजगार मिलेगा।

नीलामी के दसवें दौर में कुल नौ ब्लॉक बिक्री के लिए रखे गए हैं।

नीलामी के पहले दिन बृहस्पतिवार को एनएलसी इंडिया लिमिटेड, एसीसी लिमिटेड और जेएसडब्ल्यू एनर्जी उत्कल लिमिटेड समेत पांच कंपनियों ने वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के दसवें दौर के पहले दिन पांच खदानें हासिल की थीं।

सरकार ने 21 जून को दसवें दौर के तहत वाणिज्यिक खनन के लिए कोयला खदानों की नीलामी शुरू की। बोलियों के मूल्यांकन के बाद नौ खदानों के लिए ई-नीलामी 21 नवंबर से शुरू हुई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)