देश की खबरें | ‘सप्त शक्ति कमान’ ने बीएसएफ अधिकारियों और भारतीय सेना के पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सेना की ‘सप्त शक्ति कमान’ ने बृहस्पतिवार को बीकानेर सैन्य स्टेशन पर ‘समन्वय’ नाम के एक सम्मान समारोह में राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) अधिकारियों और पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया।
जयपुर, 31 जुलाई सेना की ‘सप्त शक्ति कमान’ ने बृहस्पतिवार को बीकानेर सैन्य स्टेशन पर ‘समन्वय’ नाम के एक सम्मान समारोह में राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) अधिकारियों और पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिक-सैन्य तालमेल को बढ़ावा देना था और इसमें ‘सप्त शक्ति कमान’ के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारी, बीएसएफ के जवान, नागरिक प्रशासक और पूर्व सैनिक शामिल हुए।
अधिकारियों ने बताया कि समारोह में ‘सैन्य-नागरिक एकीकरण’ की भावना पर जोर दिया गया खासकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान, जहां समन्वित प्रयासों ने इसकी सफलता में अहम भूमिका निभाई।
लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा, “प्रशासनिक अधिकारियों के अटूट समर्थन ने हमेशा निर्बाध संचालन सुनिश्चित किया है। 2047 तक विकसित भारत के निर्माण के लिए भावना और कार्य दोनों में सेनाओं का यह एकीकरण बेहद जरूरी है।”
उन्होंने बदलते भू-राजनीतिक परिदृश्य में ‘संपूर्ण राष्ट्र’ दृष्टिकोण की आवश्यकता पर भी जोर दिया और सैन्य, अर्धसैनिक व नागरिक संस्थानों की साझा जिम्मेदारियों को रेखांकित किया।
सेना ने बीकानेर में विकास प्रयासों की भी सराहना की और सीमावर्ती क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सहयोगात्मक पहल का आह्वान किया, जिससे इस क्षेत्र को पर्यटन केंद्र में बदलने में मदद मिल सके।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान सेवा के लिए बीएसएफ अधिकारियों और पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)