गोरखपुर/लखनऊ, 29 अगस्त उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र तैयार कर रहे वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने रविवार को गोरखपुर में रिक्शा चालकों, कुलियों तथा रेलवे कर्मचारियों से मुलाकात की। खुर्शीद सिविल लाइंस स्थित गोरखपुर क्लब में एक बैठक में शरीक होने के लिए ऑटो रिक्शा से पहुंचे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री खुर्शीद शहर में रिक्शा और ऑटो रिक्शा से घूमे और लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। उन्होंने एक महिला ऑटो रिक्शा चालक से भी मुलाकात की और डीजल तथा पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बारे में उनसे बात की।
खुर्शीद ने कहा, "मुझे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने लोगों से मुलाकात करने और उनकी तकलीफें जानने को कहा है ताकि कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र में उन सभी को शामिल किया जा सके।"
रविवार सुबह खुर्शीद और कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एनईआर एम्प्लाइज एसोसिएशन के कार्यालय जाकर रेल कर्मियों से मुलाकात की। इस दौरान रेल कर्मियों ने रेलवे के निजीकरण की आशंकाएं जाहिर करते हुए अपनी चिंताएं व्यक्त कीं।
श्रीनेत ने इस मौके पर कहा कि देश बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई जैसे गंभीर मुद्दों से जूझ रहा है।
इस बीच, लखनऊ में कांग्रेस का अभियान 'प्रशिक्षण से पराक्रम' रविवार को भी जारी रहा, जिसमें 'किसने बनाया उल्टा प्रदेश' शीर्षक से एक सत्र आयोजित किया गया।
इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को बताया गया कि भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने अपने-अपने शासन के दौरान उत्तर प्रदेश को किस तरह बर्बाद किया।
पार्टी प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रदेश के 42 जिलों में पूरा हो चुका है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)