Delhi Murder Case: वकील बनना चाहती थी साक्षी, पिता ने बताया साहिल के बारे में बेटी से कभी कुछ नहीं सुना था

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में अपनी बेटी साक्षी की निर्मम हत्या के बाद जनक राज ने कहा कि उसने (साक्षी ने) हाल में 10वीं कक्षा की परीक्षा पास की थी और वह वकील बनना चाहती थी.

Delhi Girl Murder | Photo: ANI

नयी दिल्ली, 29 मई: उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में अपनी बेटी साक्षी की निर्मम हत्या के बाद जनक राज ने कहा कि उसने (साक्षी ने) हाल में 10वीं कक्षा की परीक्षा पास की थी और वह वकील बनना चाहती थी. जनक राज ने कहा, ‘‘साक्षी ने हाल में मुझे फोन किया था कि उसने 10वीं कक्षा की परीक्षा पास कर ली है और वह वकील बनना चाहती है. वह दो भाई बहनों में सबसे बड़ी थी.’’ गौरतलब है कि साक्षी की साहिल नामक युवक ने 20 से अधिक बार चाकू से वार कर और फिर पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. इस दौरान, पास से गुजरे राहगीरों ने आरोपी को रोकने की कोशिश नहीं की. Delhi Girl Murder: ‘जैसे मेरी बेटी को मारा, वैसे ही सजा साहिल को मिले…', नाबालिग बेटी के पिता ने मांगा इंसाफ. 

निर्मम तरीके से की गई इस हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद लोगों में काफी रोष है.

दिल्ली पुलिस ने बताया कि 20 वर्षीय आरोपी साहिल को सोमवार को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया गया.

जनक राज ने कहा कि उन्हें आरोपी के बारे में या कोई उनकी बेटी को परेशान कर रहा है, इस बारे में कुछ नहीं पता था. उन्होंने कहा, ‘‘हमने कभी आरोपी के बारे में नहीं सुना. साक्षी ने हमें अपने दोस्तों के बारे में बताया था, लेकिन साहिल के बारे में कभी नहीं बताया.’’ साक्षी का अंतिम संस्कार सोमवार शाम को किया गया.

उसकी मां ने चिता की ओर बेबसी से देखते हुए कहा, ‘‘हमने रात का भोजन किया और सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी साक्षी की दोस्त भावना ने रविवार रात करीब नौ बजे हमारा दरवाजा खटखटाया. उसने हमें बताया कि किसी ने साक्षी की हत्या कर दी है. हमें उसकी बात पर भरोसा नहीं हुआ और मैंने नीतू को फोन किया, जिसने मुझे बताया कि साक्षी बाजार गई थी. हम घटनास्थल पर पहुंचे और अपनी बेटी को खून से लथपथ पाया.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें अस्पताल में एक व्यक्ति मिला, जिसने कहा कि वह घटनास्थल पर था और उसने हमारी बेटी को बचाने की कोशिश की थी, लेकिन आरोपी ने उस पर भी हमला किया था.’’ साहिल पिछले दो साल से शाहबाद डेरी की एक कॉलोनी में अपने माता-पिता और तीन बहनों के साथ किराये के मकान में रह रहा था.

साहिल के मकान मालिक रामफूल ने कहा, ‘‘वह साधारण व्यक्ति था. वह किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करता था, चुपचाप काम पर जाता था और समय से घर लौट आता था. इन दो वर्षों में, मैंने कभी उसे या उसके परिवार के किसी सदस्य को किसी से लड़ते नहीं देखा. मुझे हमारे किसी भी पड़ोसी से कभी उसकी कोई शिकायत नहीं मिली.’’

रामफूल ने बताया कि साहिल एसी और फ्रिज मैकेनिक के रूप में काम करता था और उसके पिता सरफराज ग्रिल वेल्डिंग का काम करते हैं. घटना के तुरंत बाद वह घर पर ताला लगाकर पूरे परिवार के साथ फरार हो गया था.

रामफूल को सोमवार सुबह तक हत्या का वीडियो न देखने तक साहिल के बर्बर कृत्य के बारे में नहीं पता था. उन्होंने कहा, ‘‘वह ऐसा नहीं दिखता था कि इस तरह के कृत्य को अंजाम दे सकता हो. वह किसी अन्य साधारण व्यक्ति की तरह दिखता था. मैंने जब हत्या का फुटेज देखा, तो पूरी तरह से दंग रह गया. मुझे अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ, जब मैंने साहिल को इतनी बर्बरता से लड़की हत्या करते हुए देखा.’’ रामफूल ने कहा कि साहिल के रिश्तेदार कई बार उसके घर आते थे, लेकिन उन्होंने कभी उसे उनसे बात करते नहीं देखा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज डब्लूपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 17 फरवरी के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

Third US Flight Lands in Amritsar: अमेरिका से तीसरी बार 112 भारतीयों को निकाला गया, अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा अमेरिकी विमान; VIDEO

Asansol Railway Station Stampede: नई दिल्ली के बाद अब आसनसोल में भगदड़! महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की होड़, हालात काबू करने में जुटा रेलवे प्रशासन (Watch Video)

New Delhi Railway Station Stampede: 'प्रयागराज एक्सप्रेस' और 'प्रयागराज स्पेशल' नाम के कारण हुआ हादसा: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में मची भगदड़ पर पुलिस की प्रतिक्रिया

\