जरुरी जानकारी | सेल को पहली तिमाही में 1,228 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. घरेलू क्षेत्र की प्रमुख इस्पात कंपनी सेल को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1,226.47 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। कंपनी को मुख्यतौर पर उसकी कमाई घटने की वजह से यह घाटा हुआ है।
नयी दिल्ली, 14 सितंबर घरेलू क्षेत्र की प्रमुख इस्पात कंपनी सेल को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1,226.47 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। कंपनी को मुख्यतौर पर उसकी कमाई घटने की वजह से यह घाटा हुआ है।
कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को सोमवार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है। उसने कहा है कि एक साल पहले इसी तिमाही में उसने 102.68 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था।
आलोच्य तिमाही में कंपनी की आय एक साल पहले के 14,998.20 करोड़ रुपये की जगह 9,346.21 करोड़ रुपये ही।
वित्त वर्ष 2020- 21 की पहली तिमाही (अप्रैल- जून) के दौरान कंपनी का कुल खर्च 11,325.10 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 14,893.07 करोड़ रुपये था।
यह भी पढ़े | Hindi Diwas 2020: दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली तीसरी है हिंदी, इसे संवार रहे नए रचनाकार.
कंपनी ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी फैलने और इसे रोकने के लिये किये गये उपायों से उसके कामकाज पर असर पड़ा और आर्थिक गतिविधियों में सुस्ती आई है। इसके चलते तिमाही के दौरान कंपनी के विनिर्माण परिचालन को भी मांग के मुताबिक कम करना पड़ा।
सेल ने कहा है, ‘‘तिमाही के अंतिम हिस्से में हालांकि, परिचालन शुरू हो गया था, लेकिन कामगारों की कम उपलब्धता और बाधित आपूर्ति श्रृंखला और लगाये गये प्रतिबंधों से कंपनी के बिक्री कारोबार और राजस्व पर बुरा असर हुआ।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)