खेल की खबरें | साई सुदर्शन का शतक, इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए मजबूत स्थिति में

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारद्वाज साई सुदर्शन के शानदार शतक से भारत ‘ए’ शनिवार को यहां तीसरे अनौपचारिक टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंच गया।

अहमदाबाद, तीन फरवरी भारद्वाज साई सुदर्शन के शानदार शतक से भारत ‘ए’ शनिवार को यहां तीसरे अनौपचारिक टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंच गया।

सुदर्शन ने 240 गेंद में 117 रन की पारी खेली जिससे भारत ए ने अपनी दूसरी पारी में 409 रन बनाकर कुल 402 रन की विशाल बढ़त हासिल की।

जीत के लिए 403 रन के असंभव लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड लायंस ने स्टंप तक दूसरी पारी में दो विकेट गंवाकर 83 रन बना लिये।

सलामी बल्लेबाज एलेक्स लीस 41 रन बनाकर खेल रहे हैं।

इंग्लैंड को मैच जीतकर श्रृंखला बराबर करने के लिए अंतिम दिन 320 रन और बनाने होंगे। मेजबान टीम अभी श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाये है।

भारत ए ने सुबह तीन विकेट पर 148 रन के स्कोर से खेलना शुरू किया। सुदर्शन ने रात की 54 रन की पारी को शतक में बदला।

भारतीय टीम के बायें हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने 25 गेंद में पांच चौके और एक छक्के से 38 रन बनाये। रिंकू और सुदर्शन ने चौथे विकेट के लिए 55 रन की भागीदारी निभायी।

सुदर्शन ने फिर कुमार कुशाग्र के साथ पांचवें विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की।

तमिलनाडु के 22 साल के खिलाड़ी सुदर्शन ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पिछले टेस्ट में 97 रन बनाये थे। लेकिन इस मैच में वह अर्धशतक को शतक में तब्दील करने से नहीं चूके, उनकी पारी में 16 चौके जड़े थे।

वहीं उनके सलामी जोड़ीदार और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन इस श्रृंखला में लायंस के खिलाफ पांच पारियों में महज एक अर्धशतक जड़ सके हैं।

सारांश जैन (63 रन) और आकाश दीप (31 रन) ने आठवें विकेट के लिए 60 रन जोड़कर भारत ए को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया।

जैन ने फिर गेंदबाजी में प्रभावित करते हुए फॉर्म में चल रहे कीटन जेनिंग्स (27) और ओलिवर प्राइस (11) के विकेट झटक लिये।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\