खेल की खबरें | साई प्रणीत, किरण जॉर्ज थाईलैंड ओपन पुरूष एकल के दूसरे दौर में

बैंकाक, एक फरवरी भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बी साई प्रणीत और किरण जॉर्ज ने बुधवार को यहां अपने प्रतिद्वंद्वियों पर अलग अलग तरीके से जीत दर्ज कर थाईलैंड ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट पुरूष एकल वर्ग के दूसरे दौर में प्रवेश किया।

प्रणीत ने 31 मिनट तक चले मुकाबले में डेनमार्क के मैड्स क्रिस्टोफरसेन को 21-13 21-14 से शिकस्त दी। अब दूसरे दौर में उनका सामना दक्षिण कोरिया के हियोक जिन जियोन से होगा।

वहीं जॉर्ज को चीनी ताइपे के ली चिया हाओ से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा लेकिन वह 21-17 19-21 23-21 से जीत हासिल करने में सफल रहे। अब दूसरे दौर में उनकी भिड़ंत हांगकांग के तीसरे वरीय चेयुक यिऊ ली से होगी।

लेकिन समीर वर्मा, प्रियांशु राजावत और मिथुन मंजूनाथ को पहले दौर के मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।

महिला एकल में अस्मिता चालिहा ने हमवतन अनुपमा उपाध्याय को 21-16 21-19 से शिकस्त देकर दूसरे दौर में प्रवेश किया जिसमें उनकी भिड़ंत डेनमार्क की छठी वरीय लाइन होजमार्क जार्सफेल्ड से होगी।

सिमरन सिंघी और रितिका ठाकर की जोड़ी को महिला युगल में हार मिली।

मिश्रित युगल में रोहन कपूर और एन सिक्की रेड्डी ने टाई एलेक्जैंडर लिंडमैन और जोसेफाइन वु की जोड़ी को 21-11 21-16 से पराजित किया।

लेकिन बी सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी पहले दौर के मुकाबले में हार गयी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)