Saharanpur: बाबा बंसीवाले नाम से विख्यात संत का हुआ निधन

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बाबा बंसीवाले के नाम से विख्यात संत का निधन हो गया. वह 86 वर्ष के थे. हजारों निर्धन लडकियों का विवाह कराने वाले संत बाबा बंसीवाले को बुधवार को तबियत खराब होने पर सहारनपुर में एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया था.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

सहारनपुर, आठ जुलाई: उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बाबा बंसीवाले के नाम से विख्यात संत का निधन हो गया. वह 86 वर्ष के थे. हजारों निर्धन लडकियों का विवाह कराने वाले संत बाबा बंसीवाले को बुधवार को तबियत खराब होने पर सहारनपुर में एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया था.

संत के अनुयायी एवं समाजसेवी दिनेश सेठी ने को बताया कि बाबा जी के पार्थिव शरीर को सरसावा के ग्राम सोराना स्थित हनुमान मन्दिर में रखा गया जहां हरियाणा, पंजाब, उतर प्रदेश हिमाचल प्रदेश और उत्तराखण्ड से आए अनेक भक्तों ने उनके अन्तिम दर्शन किये.

इसके बाद दोपहर करीब तीन बजे उनका अन्तिम सस्कार किया गया.

Share Now

\