खेल की खबरें | साहा और वार्नर ने सनराइजर्स को दो विकेट पर 219 रन तक पहुंचाया

दुबई, 27 अक्टूबर रिधिमान साहा के 45 गेंद में 87 रन और कप्तान डेविड वार्नर के आक्रामक अर्धशतक की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में मंगलवार को दो विकेट पर 219 रन बनाये ।

अपना जन्मदिन मना रहे वार्नर और साहा ने दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की । उन्होंने पहले छह ओवर में 77 रन निकाले जिसमें 11 चौके और दो छक्के शामिल थे ।

यह भी पढ़े | IPL-13: सनराईजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल के सामने जीत के लिए रखा 220 रनों का लक्ष्य.

वार्नर ने छठे ओवर में परपल कैपधारी (टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले) कैगिसो रबाडा को चार चौके और एक छक्का लगाया । सनराइजर्स के 11 रन 8 . 4 ओवर में ही बन गए ।

वार्नर के क्रीज पर रहने तक साहा उनके सहयोगी की भूमिका में थे । वार्नर ने 25 गेंद में अर्धशतक पूरा करके अपना 34वां जन्मदिन मनाया । उन्होंने अपनी पारी में दो छक्के और आठ चौके लगाये ।

यह भी पढ़े | KKR vs KXIP IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराया.

रविचंद्रन अश्विन ने 107 रन की पहले विकेट की साझेदारी को तोड़ा जब वार्नर एक्स्ट्रा कवर में अक्षर पटेल को कैच देकर लौटे ।

वार्नर के जाने के बाद साहा ने बल्ले से आतिश उगलना शुरू किया । उन्होंने मैदान के चारों ओर शॉट लगाये और चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया । उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और दो छक्के जड़े । एनरिच नोर्जे ने 15वें ओवर में उन्हें पवेलियन भेजा ।

मनीष पांडे 44 रन बनाकर और केन विलियमसन 11 रन बनाकर नाबाद रहे ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)