देश की खबरें | किसानों के आंदोलन को देखते हुए शिअद ने रद्द किया शताब्दी समारोह

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने किसानों के चल रहे आंदोलन को देखते हुए अपने शताब्दी समारोह के अवसर पर पार्टी का तीन दिवसीय कार्यक्रम रद्द कर दिया है। पार्टी नेता दलजीत सिंह चीमा ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़, सात दिसंबर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने किसानों के चल रहे आंदोलन को देखते हुए अपने शताब्दी समारोह के अवसर पर पार्टी का तीन दिवसीय कार्यक्रम रद्द कर दिया है। पार्टी नेता दलजीत सिंह चीमा ने सोमवार को यह जानकारी दी।

शिअद कोर कमेटी ने यह फैसला पार्टी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया।

यह भी पढ़े | Farmers Protest: ममता बनर्जी ने किसान आंदोलन को लेकर BJP पर साधा निशाना, कहा- ‘जनविरोधी’ कृषि कानून वापस ले सरकार.

कृषि कानूनों को लेकर केंद्र में सत्तारूढ़ गठबंधन से बाहर निकल गई पार्टी ने मांग की कि सरकार कानूनों को तत्काल निरस्त करे और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उपज की सुनिश्चित सरकारी खरीद के लिए वैधानिक प्रावधान करे।

चीमा ने कहा कि तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे विरोध प्रदर्शन में हजारों अकाली कार्यकर्ता हिस्सा ले रहे हैं।

यह भी पढ़े | कोरोना के महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 3075 नए केस, 40 की मौत: 7 दिसंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि पार्टी को लगा कि अगर आनंदपुर साहिब में योजना के अनुसार बड़े पैमाने पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, तो चल रहे आंदोलन को नुकसान होगा।

उन्होंने कहा कि इसके बाद इस आयोजन को पूरी तरह रद्द करने का फैसला किया गया और 12 दिसंबर को अकाल तख्त पर अखंड पाठ आयोजित किया गया।

उन्होंने यहां एक बयान में कहा कि पाठ का समापन 14 दिसंबर को होगा और इसमें वरिष्ठ नेता भाग लेंगे।

शिअद की स्थापना 1920 में हुई थी। उसने किसान संगठनों द्वारा आठ दिसंबर को किए गए भारत बंद के आह्वान का समर्थन किया है।

पार्टी ने पंजाबियों के साथ-साथ देश भर के लोगों से आंदोलनरत किसानों के साथ एकजुटता दिखाने की अपील की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\