सचिन पायलट को किनारे लगाया जा रहा, कांग्रेस में प्रतिभा, क्षमता का स्थान नहीं: ज्योतिरादित्य सिंधिया
गुटबाजी के चलते राजस्थान में के नेतृत्व वाली पर मंडरा रहे खतरे के बादलों के बीच बीजेपी नेता ने रविवार को अपनी पुरानी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में प्रतिभा व क्षमता का कोई स्थान नहीं रहा. बीजेपी का दामन थाम लिया था, जिसके चलते मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार गिर गई थी.
नई दिल्ली, 13 जुलाई: गुटबाजी के चलते राजस्थान में अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के नेतृत्व वाली कांग्रेस (Congress) सरकार पर मंडरा रहे खतरे के बादलों के बीच बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को अपनी पुरानी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में प्रतिभा व क्षमता का कोई स्थान नहीं रहा. सिंधिया ने दावा किया कि राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किनारे लगाया जा रहा है और उन्हें परेशान किया जा रहा है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, "यह देखकर दुख हो रहा है कि मेरे पूर्व सहयोगी सचिन पायलट को भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किनारे लगाया जा रहा है और उन्हें परेशान किया जा रहा है. यह दर्शाता है कि कांग्रेस में प्रतिभा व क्षमता का कोई स्थान नहीं है." सिंधिया ने कुछ माह पूर्व ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. उनका आरोप था कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उन्हें अलग-थलग कर रहे थे.
सिंधिया के साथ कांग्रेस के 20 से अधिक विधायकों ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया था, जिसके चलते मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार गिर गई थी. बाद में सिंधिया के सहयोग से राज्य में बीजेपी ने अपनी सरकार बनाई और शिवराज सिंह चौहान फिर से प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. कहा जा रहा है कि राजस्थान में पायलट भी वैसी ही परिस्थितियों से गुजर रहे हैं, जिसका सामना सिंधिया ने कथित तौर पर किया था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)