जी20 शिख्रर सम्मेलन में रूस ऊर्जा के विश्वसनीय आपूर्तिकर्ता के दर्जे का प्रस्ताव रखेगा

रूस ने जी20 समूह के आगामी शिखर सम्मेलन में विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की भागीदारी की पुष्टि करते हुए कहा है कि इस सम्मेलन में रूस को ऊर्जा संसाधनों एवं निर्यात उत्पादों के एक ‘विश्वसनीय एवं आश्वस्त आपूर्तिकर्ता’ का दर्जा पुख्ता किए जाने की मांग रखी जाएगी।

Photo Credits Wikimedia Commons

मॉस्को, 31 अगस्त: रूस ने जी20 समूह के आगामी शिखर सम्मेलन में विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की भागीदारी की पुष्टि करते हुए कहा है कि इस सम्मेलन में रूस को ऊर्जा संसाधनों एवं निर्यात उत्पादों के एक ‘विश्वसनीय एवं आश्वस्त आपूर्तिकर्ता’ का दर्जा पुख्ता किए जाने की मांग रखी जाएगी.

अगले सप्ताह नयी दिल्ली में जी20 देशों का शिखर सम्मेलन होने वाला है। इसमें रूस का प्रतिनिधित्व राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बजाय लावरोव करेंगे.

रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने बुधवार को प्रेस ब्रीफिंग में मारिया जखारोवा ने कहा कि इस सम्मेलन में रूस को ऊर्जा संसाधनों एवं निर्यात उत्पादों के एक ‘विश्वसनीय एवं आश्वस्त आपूर्तिकर्ता’ के दर्जे को पुख्ता किए जाने की मांग प्रमुखता से रखी जाएगी. पिछले साल फरवरी में यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई शुरू करने के बाद रूस के खिलाफ अमेरिका एवं यूरोपीय देशों ने कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए हुए हैं. ऐसी स्थिति में रूस अपनी आर्थिक जरूरतों की पूर्ति के लिए भारत समेत कई देशों के लिए ऊर्जा आयात का एक भरोसेमंद देश बनकर उभरा है.

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जखारोवा ने कहा, ‘‘रूसी प्रतिनिधिमंडल इस मुद्दे पर जोर देगा कि दुनिया में किसी भी दबाव, बदलाव, अनुचित प्रतिबंधों के बावजूद रूस हमेशा विशेष रूप से ऊर्जा संसाधनों का एक विश्वसनीय आपूर्तिकर्ता रहा है.’’ लावरोव जी20 सम्मेलन से इतर होने वाली द्विपक्षीय बैठकों में अनाज समझौते के मुद्दे पर भी चर्चा कर सकते हैं. पश्चिमी देश यूक्रेन पर रूस की सैन्य कार्रवाई के बाद उसके खिलाफ लगाई गई पाबंदियों से बचने के लिए काला सागर अनाज सौदे के उल्लंघन का आरोप लगाते रहे हैं. प्रवक्ता ने कहा कि नयी दिल्ली सम्मेलन में रूस की तरफ से ‘वृहत्तर यूरेशियाई साझेदारी’ को लागू कर बहुपक्षीय सहयोग बढ़ाने की दिशा में भी विशेष प्रस्ताव रखा जाएगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\